अस्ताना, 25 दिसंबर: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें अज़रबैजान एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान में 72 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. अब तक 25 लोगों के जीवित बचने की सूचना मिली है, जबकि 42 लोगों की मौत हो गई है.
यह दुर्घटना कजाखस्तान के अकताऊ शहर के पास हुई, जहां विमान के क्रैश होने से तत्काल बाद एक बड़े अग्निकांड की स्थिति उत्पन्न हो गई। आपातकालीन सेवाएं स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई हैं. विमान, जो अज़रबैजान एयरलाइंस द्वारा संचालित था, बकू से रूस के ग्रोज़नी के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन घने कोहरे के कारण उसे मार्ग बदलना पड़ा था. दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है और सरकार ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय टीम को भेजा है.
Kazakhstan government clarifies plane which crashed was carrying 67 people, including 5 crew members.
At least 25 survivors have been found so far. Fate of 42 others still unclear. https://t.co/JYnPIowQuV
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024
प्लेन क्रैश होने के बाद राहत बचाव का कार्य जारी
अज़रबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश.. अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान 70 यात्रियों को लेकर जा रहा था.. कोहरे की वजह से फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था. कजाकिस्तान में हुआ क्रैश.. हादसे में सिर्फ 10 लोग बचे.. हालांकि, बचने वालों में ज्यादातर की हालत गंभीर..#plane #Crash pic.twitter.com/KNEGviQzP2
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) December 25, 2024
प्लेन गिरने के बाद हुआ तेज धमाका
UPDATE: At least 10 survivors after passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan. - BNOpic.twitter.com/TLbgBSUhId
— AZ Intel (@AZ_Intel_) December 25, 2024
हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि लैंडिंग के वक्त विमान में भयंकर आग लग जाती है. इसके बाद पूरा प्लेन जलने लगता है. विमान के क्रैश होने को लेकर कई कारण सामने आ रहे हैं.