Tulsi Pujan Diwas 2024: सनातन धर्म में तुलसी (Tulsi) को पूजनीय और देवी लक्ष्मी (Mata Lakshmi) का स्वरूप माना जाता है, इसलिए अधिकांश हिंदू घरों में न सिर्फ तुलसी के पौधे लगाए जाते हैं, बल्कि उसकी नियमित रूप से पूजा भी की जाती है. एक तरफ जहां आज (25 दिसंबर 2024) दुनिया भर में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं भारत में आज तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Diwas) भी मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी पूजन (Tulsi Pujan) करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तुलसी पूजन का न सिर्फ धार्मिक, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर भी गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. आइए जानते हैं तुलसी पूजन का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व.
तुलसी पूजन दिवस शुभ मुहूर्त
तुलसी पूजन दिवस- 25 दिसंबर 2024, बुधवार
दशमी तिथि प्रारंभ- 24 दिसंबर 2024 की शाम 7.52 बजे से,
दशमी तिथि समाप्त- 25 दिसंबर 2024 को रात 10.30 बजे तक.
तुलसी पूजन विधि
तुलसी पूजन दिवस के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर लाल रंग के वस्त्र धारण कर तुलसी के पौधे की पूजा करनी चाहिए. पूजन से पहले तुलसी के पौधे की सफाई करके उसके आसपास रंगोली बनाएं और फूलों से सजाएं. इसके बाद जल अर्पित करें, तुलसी को कुमकुम लगाएं और दीप प्रज्जवलित करें. इसके बाद तुलसी माता को 16 श्रृंगार अर्पित करें और उनका विधि-विधान से पूजन करें.
पूजन के दौरान तुलसी माता को पंचामृत, फल, माला, मिठाई इत्यादि अर्पित करें और वैदिक मंत्रों का जप करें. पूजन के बाद आरती करें और सभी को प्रसाद वितरित करें. इसके अलावा इस दिन जरूरतमंदों की मदद करना और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त करना विशेष फलदायी माना जाता है. यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2024: कब रखें सफला एकादशी व्रत 25 या 26 दिसंबर को? जानें इसका महात्म्य, मुहूर्त, मंत्र एवं पूजा-विधि इत्यादि!
तुलसी पूजन वैदिक मंत्र
1- महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी,
आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
2- देवी त्वं निर्मिता पूर्वमर्चितासि मुनीश्वरैः,
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।
तुलसी पूजन दिवस का महत्व
उदयातिथि के अनुसार, आज तुलसी पूजन दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन तुलसी पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आगमन होता है. इस पर्व का बहुत गहरा धार्मिक महत्व बताया जाता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है और उनके पूजन से भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन देवी तुलसी की पूजा करने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है.