Sukesh Chandrashekhar Love Letter to Jacqueline: मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्रिसमस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लव लेटर लिखा है. इस बार सुकेश ने अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्हें ऐसा गिफ्ट देने की बात कही है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन को क्रिसमस की बधाई देते हुए लिखा, "दूर रहने के बाद भी मुझे तुम्हारा सांता बनने से कोई नहीं रोक सकता. मेरी जान, तुम्हारे लिए इस क्रिसमस पर बहुत खास गिफ्ट है."
सुकेश ने आगे लिखा, "बेबी, तुम्हारा सांता आज तुम्हारी ख्वाहिश को हकीकत में बदल रहा है. तुम्हारा क्रिसमस गिफ्ट 107 साल पुराना फ्रांस का अंगूर का बाग है. इसमें टस्कन स्टाइल का एक खूबसूरत घर भी है. मुझे यकीन है कि तुम्हें यह तोहफा पसंद आएगा."
ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को लिखा लव लेटर
"मेरे बाहर आने का इंतजार करो, दुनिया हमको साथ देखेगी", जैकलिन के नाम सुकेश चंद्रशेखर का क्रिसमस मैसेज
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद कॉन मैन Sukesh Chandrashekhar ने ऐक्ट्रेस Jacqueline Fernandez को क्रिसमस के मौके पर लेटर लिखा है. इसमें सुकेश ने लिखा,… pic.twitter.com/0KB0cQEY00
— AajTak (@aajtak) December 25, 2024
सुकेश ने जैकलीन से मिलने की जताई बेताबी
सुकेश ने जैकलीन से मिलने की अपनी बेताबी का भी जिक्र किया. उसने कहा, "मैं तुम्हारा हाथ पकड़कर इस बाग में घूमने के लिए बेचैन हूं. दुनिया को लग सकता है कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं तुम्हारे प्यार में सचमुच क्रेज़ी हूं. मेरे बाहर आने तक इंतजार करो, फिर पूरी दुनिया हमें साथ देखेगी." सुकेश का यह लेटर और गिफ्ट देने की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पहले भी वायरल हो चुका है लेटर
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. सुकेश ने पहले भी जैकलीन के लिए कई लव लेटर्स लिखे हैं, जिनमें उसने खुलकर अपने दिल की बात कही है.