नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) के लिए एक महीने से भी कम का समय रह गया है. राजधानी में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों तक पहुंचने की पूरी कोशिश में जुटी हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमे आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने का दावा किया जा रहा है. इस लिस्ट को बड़ी संख्या में यूजर्स शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इसमें 21 उम्मीदवार सिर्फ मुस्लिम हैं. लेकिन LatestLY फैक्ट चेक में पता चला कि यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है. बताना चाहते है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए उम्मीदवारों की कोई लिस्ट नहीं जारी की गई है. लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया, विशेषकर ट्विटर पर झूठ फैलाया जा रहा है. इसलिए हम लोगों को ऐसी खबरों पर विश्वास न करने का सुझाव दे रहे हैं. यह भी पढ़े-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: 8 फरवरी को होगा मतदान और 11 को आएंगे नतीजे, जानें इस इलेक्शन से जुड़ी सभी बड़ी बातें
आम आदमी पार्टी के 21 मुस्लिम उम्मीदवारों की पहली लिस्ट? पढ़े फेक लिस्ट
*आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा की*
पहली लिस्ट है देखो हिन्दुओ और जागो यार मेरे भाईओ pic.twitter.com/0ec1r6M02K
— कुं शनी गुप्ता (🚩) (@SunnySGupta3) January 11, 2020
एक अन्य यूजर का ट्वीट-
*आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा की*
पहली लिस्ट--27 नामो में 21 या तो जिहादी है या जिहादियो के पक्ष में है।
अगर केजरी खान को वोट दिया तो मुगलिया सल्तनत का आगाज एक बार फिर हो जाएगा।
विधानसभा नाम... https://t.co/aVqKwwnbrk
— हिन्दुस्तानी कर्म चन्द (@kcchaudhary2000) January 11, 2020
दिलीप कुमार सिंह नामक यूजर का ट्वीट-
आम आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा पहली लिस्ट जिसमें केजरीवाल उर्फ केजरुद्दीन जो दिल्ली को किस तरह स्व पाकिस्तान बनाना चाह रहे है सब आपके सामने है. जागो हिन्दू जागो...! pic.twitter.com/2OIUSDJCvx
— Dilip Kumar Singh (@DilipKu24388061) January 11, 2020
अनिल बाजपेई नामक यूजर ने किया ये ट्वीट-
🤨🤨आदमी पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपने 27 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें 21 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। दिल्ली वासियों अगर अब भी न समझें तो संभल जाओ, नहीं तो दिल्ली को काश्मीर बनने में देर नहीं लगेगी, और अपने पैर में स्वंय कुल्हाढी मारोगे
— अनुज बाजपेई (@Real_Anuj) January 11, 2020
पढ़ें Fact Check-
बता दें कि हमारी जांच में पता चला है कि यह जानकारी पूरी तरह से फर्जी है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपनी आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की है. रिपोर्ट के अनुसार अरविंद केजरीवाल की पार्टी अभी भी अपने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने में जुटी है.
ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होगी। जबकि चुनाव के नतीजे 11 फरवरी आएंगे। इसके साथ ही दिल्ली में चुनावी आचार संहिता लागू है.