Australia vs India, Boxing Day Test: मेलबर्न में टीम इंडिया लगा पाएगी जीत की हैट्रिक? बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच कल यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Australia vs India, 4th Test Stats And Record Preview: चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी टीम इंडिया, मेलबर्न टेस्ट में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच के समापन के बाद, श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-एक टेस्ट मैच जीता है और एक ड्रॉ रहा है. पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पर्थ में शानदार जीत दर्ज की, जबकि एडिलेड में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त दी. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ क्योंकि पूरे टेस्ट के दौरान बहुत बारिश हुई थी.

मेलबर्न में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

बता दें कि मेलबर्न में टीम इंडिया ने अबतक कुल 14 मुकाबले खेले हैं. इस टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है, जबकि 8 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर 465 रन और सबसे कम स्कोर 67 रन रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2020 में खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. साल 2018 में भी भारतीय टीम को 137 रन से जीत मिली थी.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (AUS vs IND Head To Head Records)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने एक-दूसरे के खिलाफ 110 टेस्ट मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया ने 46 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 33 जीत हासिल की हैं. दोनों पक्षों के बीच 30 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए. एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

उस्मान ख्वाजा: अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पिछले 10 मैचों में अपनी स्थिरता से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को मजबूती दी है. उस्मान ख्वाजा ने 33.33 की औसत और 41.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 600 रन बनाए हैं.

मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मिचेल मार्श ने पिछले 10 मैचों में 36.5 की औसत और 70.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 584 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श की ताकतवर स्ट्रोक प्ले ऑस्ट्रेलिया की मध्यक्रम को गहराई देती है.

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पिछले 10 मैचों में 3.9 की इकॉनमी और 40.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 44 विकेट झटके हैं. मिचेल स्टार्क की सटीक यॉर्कर और तेज गेंदें विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती हैं.

विराट कोहली: मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर सबकी निग़ाहें टिकी होंगी. विराट कोहली का फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है. विराट कोहली ने 3 मैचों की 5 पारियों में 31.50 की औसत के साथ 126 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए, जो विराट कोहली की इस दौरे पर इकलौती शतकीय पारी रही हैं.

यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने शानदार फॉर्म में हैं. यशस्वी जायसवाल ने 10 मैचों में 53.06 की औसत और 71.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 955 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल की आक्रामक शैली और स्थिरता भारत के शीर्ष क्रम को मजबूत करती है.

जसप्रीत बुमराह: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले 9 मैचों में 3.72 की इकॉनमी और 40.5 की स्ट्राइक रेट के साथ 38 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह की विविधतापूर्ण गेंदबाजी भारत के लिए एक बड़ा हथियार है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.