Fact Check: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में सोशल मीडिया पर लगातार फेक न्यूज (Fake News) और गलत जानकारियां (Fake Information) फैलाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है. कोरोना वायरस से जुड़ी न जाने कितनी ही फेक खबरें और जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जा रही हैं, जिनकी पड़ताल करने का जिम्मा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने संभाला है. इन तमाम खबरों के बीच एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ऑफिशियल विमान (Official Aircraft) के लक्जरी इंटीरियर (Luxury Interior) की तस्वीर बताई जा रही है. जी हां, ट्विटर पर एक यूजर ने एक विमान के शानदार इंटीरियर की तस्वीर शेयर की है और दावा किया है कि यह पीएम मोदी के आधिकारिक विमान के लग्जरी इंटीरियर की तस्वीर है.
जीतू पटवानी नाम के यूजर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर के साथ लिखा है- रेल बिक गई चाय का क्या?.... अरे भाई ! पीएम साहब चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुआ. जब हम उन्हें ज्यादा सुविधाएं देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनाएंगे. प्रधानमंत्री के विमान के अंदर के दर्शन.
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
Claim - A twitter user has posted image of luxurious interior of an aircraft claiming it is PM @narendramodi's official aircraft #PIBFactCheck - The photo is of a private Dreamliner model by Boeing 787 and not of PM's aircraft #FakeNews pic.twitter.com/eTyhpBTpor
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 1, 2020
जब पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे की पड़ताल की तब जाकर इस दावे की हकीकत सामने आई. पीआईबी फैक्ट चेक ने खबर की सच्चाई बताते हुए ट्वीट किया है कि वायरल हो रही तस्वीर एक निजी ड्रीमलाइनर मॉडल है, जो बोइंग 787 है और यह प्रधानमंत्री मोदी के विमान की तस्वीर नहीं है. इसके साथ ही पीआईबी ने इस दावे को फेक और निराधार बताया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: वायरल पोस्ट में लोगों से Google Play Store से ऐप डाउनलोड करने की अपील, ताकि कोरोना संकट में लोग अपने ऑक्सीजन लेवल को कर सकें चेक, जानें इसकी सच्चाई
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह की कई फेक खबरें और गलत जानकारियां वायरल होती रहती हैं. ऐसे में लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी खबर या जानकारी पर आंख बंद करके भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें.
Fact check
एक ट्विटर यूजर ने एक विमान के शानदार इंटीरियर का छवि पोस्ट की है, जिसमें दावा किया गया है कि यह पीएम मोदी के ऑफिशियल विमान का लग्जरी इंटीरियर है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर एक निजी ड्रीमलाइनर मॉडल है, जो बोइंग 787 है और यह प्रधानमंत्री मोदी के विमान की तस्वीर नहीं है.