UP Shocker: उत्तरप्रदेश के अलीगढ में एक दिलदहलानेवाली घटना सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपनी मां को पुलिस स्टेशन के बाहर ही आग लगा दी. रिश्तेदारों के साथ प्रॉपर्टी के विवाद में बेटे ने ये कदम उठाया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
अलीगढ के खैर पुलिस स्टेशन के प्रांगन में ये घटना घटित हुई. रिश्तेदारों के साथ हुए विवाद के बाद महिला और उसका बेटा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. कुछ देर बाद महिला और उसका बेटा पुलिस स्टेशन के बाहर आएं और एक खाली जगह पर गए. इसके बाद महिला ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल दिया और खुद को आग लगाने की धमकी वो पुलिस को देने लगी. ये भी पढ़े :Accident Viral Video: ये लापरवाही किसी की जान भी ले सकती है, सड़क पर कार का दरवाजा खोलने से हुआ एक्सीडेंट, बाइकसवार जाकर डोर से टकराया
देखें वीडियो :
⚠️ GRAPHIC WARNING ⚠️
In front of a police station in #Aligarh, #UttarPradesh, a son poured petrol on his mother and set her on fire due to property dispute.
Police officers managed to extinguish the flames, but the woman sustained severe burns and is in critical condition. pic.twitter.com/I08PL6Ks7G
— kaffir (@Kaffirophobia1) July 16, 2024
इसके बाद वो जैसे ही खुद को आग लगाने लगी तो एक पुलिस ने अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश की और महिला का हाथ पकड़ लिया, जैसे ही बेटे ने देखा तो उसने लाइटर की मदद से मां को आग लगा दी. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Kaffirophobia1 के नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
मां को जलते हुए देख बेटे ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया और आग को बुझाने का प्रयास भी नहीं किया. आसपास खड़े पुलिस कर्मचारियों ने आग को बुझाया और महिला को हॉस्पिटल में एडमिट कराया. बताया जा रहा है की महिला 40 प्रतिशत जल चुकी है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ इस घटना में बेटे पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.