क्या डॉ. आइशा की COVID-19 से हुई मौत की खबर फेक है? सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों को देख यूजर्स ने किया सवाल- ये असली है या नकली
डॉक्टर आइशा फेक ट्वीटस (Photo Credit: Twitter0

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ रहे मामलों और इससे हो रही मौत के आंकड़ो के बीच रविवार को एक ऐसी खबर और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे देखकर लोग भावुक हो गए. वायरल फोटो में दावा किया गया कि यह युवा डॉक्‍टर आइशा (Doctor Aisha) की आखिरी फोटो है. सोशल मिडिया पर दावा किया गया कि डॉक्‍टर आइशा की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है.

वायरल हुई खबर में बताया कि डॉक्‍टर आइशा वह बेहद जिंदादिल थीं और हाल ही में डॉक्‍टर बनी थीं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह अस्‍पताल में भर्ती हुईं. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या पीएम नरेंद्र मोदी के ऑफिशियल विमान के लक्जरी इंटीरियर की तस्वीर हो रही है वायरल? PIB से जानें ट्विटर पोस्ट में किए जा रहे दावे की सच्चाई. 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिये यूजर्स डॉ आइशा को श्रद्धांजलि देने लगे. ट्विटर पर डॉ आयशा ट्रेंड करने लगा. वायरल खबरों में बताया गया कि वह दुनिया को अलविदा कहने से पहले वह कोरोना को लेकर लोगों के लिए एक संदेश और अपनी मुस्‍कान छोड़ गईं. पोस्ट में दावा किया गया कि डॉक्‍टर आयशा का 17 जुलाई को जन्‍मदिन भी था.

डॉक्टर आइशा को लेकर किया गया ट्वीट

ट्विटर पर वायरल हुई तस्वीर

कोरोना के आगे हारी जिंदगी

RIP डॉक्टर आइशा

डॉक्टर आइशा के एक अकाउंट जो अब ट्विटर पर नहीं मिल रहा है उससे एक ट्वीट दो दिन पहले वायरल हुआ था. उसमें एक तस्वीर के साथ लिखा गया था, "हाय दोस्तों मैं कोविड-19 का मुकाबला नहीं कर पा रही हूं. आज किसी भी समय मैं वेंटिलेटर पर जा सकती हूं. मुझे याद  रखिएगा, आपके लिए मेरी मुस्कान. आपकी दोस्ती के लिए धन्यवाद. मैं आप सभी को मिस करूंगी. सुरक्षित रहें इस घातक वायरस को गंभीरता से लें.लव यू दोस्तों. बाय"

यह तस्वीर और मैसेज ट्वीटर पर वायरल हो गया. लोगों ने अपना दुःख और शोक व्यक्त किया. लेकिन फिर पता चला कि यह तस्वीर और मैसेज जिस ट्विटर हैंडल से ये पोस्ट किया गया है इस नाम का कोई अकाउंट ट्विटर पर है ही नहीं.

फेक अकाउंट

यह फेक है

तो डॉ आइशा नकली है या असली ?

डॉक्टर आइशा के नाम से जब यह तस्वीर वायरल हुई तो इसके तुरंत बाद लोगों ने कहा कि ट्वीट और तस्वीरें फर्जी लग रही थीं, ट्विटर से अकाउंट डिलीट कर दिया गया, जो केवल इस बात की पुष्टि करता है कि पूरी कहानी झूठी हो सकती थी.

हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि असल वह महिला कौन है जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यह कहने के लिए कोई पुष्टि स्रोत नहीं है कि वह वास्तव में डॉ आइशा है या नहीं. इसके अलावा, वह अकाउंट जो दक्षिण अफ्रीका का था, उसमें एमबीबीएस की डिग्री का उल्लेख था जबकि दक्षिण अफ्रीका में बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी (MB.ChB) की डिग्री है.