भोपाल, 20 नवंबर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस दौरान सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि राज्य के दो जिलों भोपाल (Bhopal) और जबलपुर (Jabalpur) में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) कर्फ्यू लगाने जा रहे हैं. इससे संबंधित उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि, 'हमने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि हमारे दो शहर जबलपुर और भोपाल में कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इन दोनों जिलों में कल से कर्फ्यू लगेगा. मै जनता जनार्दन से अपील करता हूं की ये आपके लिए हैं, आपके जीवन की सुरक्षा के लिए है, आपके परिवार के सुरक्षा के लिए है, हमारे शहर के सुरक्षा के लिए है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने लिए अपनों के लिए कृपया करके जनता कर्फ्यू का पालन कीजिए.
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो काफी पुरानी है. सीएम कार्यालय ने इस वीडियो को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि यह सीएम शिवराज सिंह चौहान की काफी पुरानी वीडियो प्रसारित की जा रही है जो कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूरी तरह से अप्रासंगिक हो गई है.
भोपाल, जबलपुर मे कर्फ्यु.... pic.twitter.com/HK15Cs9Pf7
— SURAJ..... (@suraj_024181_5) November 20, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1363 नए मामले, 14 लोगों की मौत
इस वायरल हो रहे वीडियो के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी अपना बयान जारी किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'राज्य में कोविड-19 संबंधित किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.'
राज्य में किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल तस्वीर) #COVID19 pic.twitter.com/5eGb2Kpuus
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मरीज 22 मार्च 2020 को मिला था. जिसके पश्चात् राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री चुने गए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 24 मार्च को राज्य के दो जिलों भोपाल और जबलपुर में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की.