चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो एक महिला कांस्टेबल है. वीडियो में महिला कांस्टेबल एक व्यस्त सड़क पर छोटे बच्चे को अपनी बांहों में थामे हुए ड्यूटी करती हुई दिख रही है. वीडियो चंडीगढ़ (Chandigarh) का है और ट्रैफिक पुलिस की महिला कांस्टेबल का नाम प्रियंका (Priyanka) है. सोशल मीडिया में महिला कांस्टेबल प्रियंका के वीडियो को यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं, उनके वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. तो वहीं यूजर्स इस पर चिंता जताते हुए इसे गलत भी बता रहे हैं.
इन सब के बीच अब इस मामले में नया मोड़ आया है. महिला कांस्टेबल प्रियंका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जांच शुरू कर दी गई है. दोहरी जिम्मेदारी संभाल रही महिला कांस्टेबल प्रियंका अब मुश्किलों में घिर गई हैं. उनके वायरल वीडियो ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है, उन्हें अब विभागीय कार्रवाई झेलनी पड़ेगी. शादी में फेरों के समय खुशी से नाचने लगे दूल्हा-दुल्हन, यूजर्स बोले- यह भारतीय परंपराओं का अनादर (Watch Viral Video)
यहां देखें वायरल वीडियो:
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांस्टेबल प्रियंका को शुक्रवार को सुबह 8 बजे ड्यूटी पर पहुंचना था, लेकिन वह तीन घंटे देरी से यानी 11 बजे दफ्तर पहुंची वो भी अधिकारियों के बुलाने के बाद. प्रियंका शुक्रवार को बच्चे के साथ दफ्तर पहुंचीं. जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी ने प्रियंका से कहा कि अगर वो छुट्टी लेना चाहें तो ले सकती हैं. लेकिन प्रियंका अपने बच्चे को लेकर चौराहे पर ही पहुंच गईं और ड्यूटी शुरू कर दी.
पूरे मामले में अब प्रियंका को बच्चे को ड्यूटी में साथ रखने और समय पर नहीं पहुंचने के लिए विभागीय जांच का सामना करना पड़ेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक लेडी कांस्टेबल ने अधिकारियों को बताया है कि उसका बच्चा बेहद छोटा है और उसके बिना रह नहीं सकता. मां को पास न पाकर पर जोर-जोर से रोने लगता है. जब वो बहुत ज्यादा रोता है तो कांस्टेबल के पति या फिर परिवार के अन्य सदस्य बच्चे को लेकर उसी जगह पहुंच जाते हैं जहां प्रियंका की तैनाती होती है. बच्चा प्रियंका के पास आते ही शांत हो जाता है. फिर थोड़ी देर बाद घरवाले बच्चे को लेकर वहां से घर लौट जाते हैं.