Viral Video: भारतीय शादियों (Indian Weddings) में देश की अनूठी परंपरा और संस्कृति की झलक दिखाई देती है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन (Groom and Bride) शादी समारोह (Wedding Ceremony) में फेरों के वक्त डांस (Dance During Pheras) करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह जोड़ा डांस करते-करते अग्नि के सात फेरे लेते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को बिड़ला प्रिसिजन के चेयरमैन और एमडी वेदांत बिड़ला (Vedant Birla) ने ट्विटर पर शेयर किया है. 27 सेकेंड के वीडियो को शेयर कर उन्होंने कहा है कि यह भारतीय परंपराओं का अनादर है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ये शादी है या संस्कारों की आहुति? ये मत भूलिए आप दुनिया में पूजनीय हैं तो केवल अपनी संस्कृति और संस्कारों की वजह से.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन विवाह के जोड़े में नजर आ रहे हैं. शादी के दौरान उनकी फेरे की रस्म चल रही है और यह कपल अग्नि के सात फेरे ले रहा है, लेकिन इस दौरान दूल्हा-दुल्हन दोनों 'मेरे यार की शादी है' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. फेरे लेते समय पूजारी वैदिक मंत्रों का पाठ कर रहा है, लेकिन दूल्हा-दुल्हन इतने खुश हैं कि वो नाचते-नाचते अपने फेरे पूरे कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Accident: बारात में कार के सनरूफ में डांस कर रही थी दुल्हन, अचानक सामने से आई एक तेज रफ्तार वाहन फिर… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
ये शादी है या संस्कारों की आहुति? ये मत भूलिए आप दुनिया में पूजनीय हैं तो केवल अपनी संस्कृति और संस्कारों की वजह से। pic.twitter.com/jZHtEfZpD7
— Vedant Birla (@birla_vedant) March 2, 2021
इस वीडियो को अब तक 629.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 6,963 रीट्वीट और 28.2K लाइक्स मिले हैं. वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कपल की आलोचना की है, जबकि कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया है. कुछ यूजर्स ने इसके लिए हिंदी फिल्म उद्योग को दोषी ठहराया है और लिखा है कि बॉलीवुड ने भारतीय शादियों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है- दयनीय, इस बात से मुझे नफरत है जब दुल्हन अपनी ही शादी में नाचती है, यह हमारी संस्कृति नहीं है.