न्यूयॉर्क के चकाचौंध भरे चौराहे, टाइम्स स्क्वेयर में इन दिनों एक ऐतिहासिक घटना का उत्सव का वातावरण बना हुआ है. एक तरफ जहां भारतवर्ष में अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को हर्षध्वनि के साथ मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ टाइम्स स्क्वेयर में 'राम आएंगे!' के गाने, भक्तिमय भजन-कीर्तन और आकर्षक झांकियों से टाइम्स स्क्वेयर आध्यात्मिक रंग में रंग रहा है.
इस पावन अवसर पर, विशाल एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या में चल रहे समारोहों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. सैकड़ों की संख्या में जुटे भारतवंशी और अमेरिकी श्रद्धालु उत्साह से प्रभु श्री राम के दर्शन कर, मंत्र उच्चारते हुए समारोह का आनंद ले रहे हैं. टाइम्स स्क्वेयर के विशाल होर्डिंग्स पर भगवान राम, सीतामाता और लक्ष्मण जी के दिव्य चित्र सजकर मुस्कुरा रहे हैं. रंग-बिरंगी मालाओं और दीपों से सजा चौराहा आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो रहा है.
'Ram Aayenge'! Celebrations are underway at Times Square for the grand Ram Mandir Pran Pratishtha- WATCH.#RamMandirPranPrathistha #RamMandir #TimesSquare #RamMandirUtsav pic.twitter.com/fEj0ZfrGjW
— TIMES NOW (@TimesNow) January 22, 2024
नृत्य प्रदर्शन, भजन-कीर्तन और झांकियों के माध्यम से रामकथा का जीवंत चित्रण किया जा रहा है. भगवान राम के जीवन के प्रमुख प्रसंगों को कलात्मक ढंग से पेश किया जा रहा है, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. बच्चों द्वारा राम भजनों का गायन, रामलीला का मंचन और महिलाओं द्वारा सुंदर रंगोली बनाना समारोह में चार चांद लगा रहे हैं.
टाइम्स स्क्वेयर में आयोजित यह उत्सव केवल अयोध्या में हो रहे समारोहों का प्रतिबिंब नहीं है, बल्कि यह भारत की संस्कृति और आध्यात्मिक विरासत को वैश्विक पटल पर प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है.