डॉक्टर ने अपने स्पर्म से किया 11 महिलाओं को प्रेग्नेंट , ऐसे हुआ खुलासा
Photo Credits: Unsplash

कनाडा के एक फर्टिलिटी डॉक्टर पर आरोप है कि उसने अपने स्पर्म से 11 महिला मरीजों को गर्भवती कर दिया. मरीजों को डॉक्टर ने इस बात की भनक तक नहीं लगने दी. मामला सामने आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया है.

नेलिगन ओब्रायन पेन एलएलपी नाम की लॉ फर्म ने इस बारे में गुरुवार को अपना बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि डॉ.नॉर्मन बार्विन ही उन 11 महिलाओं के होने वाले बच्चों के बायलॉजिकल पिता हैं जो उनके पास बच्चे पाने की उम्मीद से गई थीं. डॉक्टर ने इलाज का फायदा उठाकर उन 11 महिलाओं के साथ ऐसा किया. यह लॉ फर्म इस मामले से जुड़ा है.

इस मामले की जांच में आगे पता लगा कि डॉ.बार्विन 1970 से ऐसा करते आ रहे हैं. 150 के करीब महिलाओं को वह ऐसी हरकत से गर्भवती कर चुके हैं. जांच के दौरान 51 अन्य मामले भी सामने आए हैं, जिनमें बच्चों के बायलॉजिकल पिता की पहचान नहीं हो सकी. हैरान करने वाली बात तो यह है कि 51 मामलों में से 16 में पिता के स्पर्म से पैदा हुए बच्चों का डीएनए उनके पिता से मेल नहीं खाया.

इसके आलावा 35 एनी मामलों में गुमनाम स्पर्म डोनर से बच्चे हुए, जिनका डीएनए जांच में डोनर्स से मेल नहीं खाया. लॉ फर्म का कहना है कि वह आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं. जैसे ही डॉ.बार्विन के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिल जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी.