अपने बच्चों के साथ जंगल में सड़क पार करते भालू का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आप भी कहेंगे SO CUTE
शावकों के साथ सड़क पार करता भालू (Photo Credits: Twitter/@ParveenKaswan)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि जंगली जानवरों के नन्हे बच्चे (Animals Cubs) बेहद प्यार लगते हैं. सोशल मीडिया पर भालू (Bear) और उसके बच्चों (Bear Cubs) का एक प्यारा सा वीडियो (Cute Video) वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर छाए इस छोटे से वीडियो में एक भालू अपने नन्हे बच्चों के साथ जंगल में सड़क पार करता दिखाई दे रहा है. करीब 38 सेकेंड के इस वीडियो को आईएफएस परवीन कासवान (IFS Parveen Kaswan) ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया और महज एक घंटे के भीतर इसे 8,000 बार देखा जा चुका है. बताया जाता है कि भालूओं के इस वीडियो को पर्यटकों (Tourists) ने अपनी कार से एक जंगल (Forest) में शूट किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल के एक किनारे से दूसरे किनारे तक एक सड़क है और एक भालू अपने छोटे शावकों के साथ उस सड़क को पार कर रहा है. भालू सड़क पार करते समय आगे-आगे चल रहा है और नन्हे शावक उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों को डांटती बाघिन का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देखकर आपको भी याद आ जाएगा अपनी मां का प्यार

देखें वीडियो-

परवीन कासवान ने वीडियो शेयर कर लिखा है भालू मामा को पता है कि सड़क कैसे पार करनी है और ये नन्हे शावक उसे फॉलो कर रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि नन्हे शावक रोड पार करना सीख रहे हैं. इस वीडियो को देख कई यूजर्स इन नन्हें शावकों के प्रति प्यार जता रहे हैं तो कुछ यूजर्स इस वीडियो को बहुत प्यारा बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करने के लिए परवीन कासनाव को धन्यवाद भी दिया है. यह भी पढ़ें: नन्हा चीता सीख रहा है शिकार करने की कला, यह वायरल वीडियो आप भी देखना चाहेंगे बार-बार

प्यारा वीडियो-

सो क्यूट-

सुपर क्यूट-

गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक बाघिन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने बच्चों को डांटती हुई नजर आ रही थी. शावकों को डांटती हुई बाघिन के इस वीडियो को यूजर्स ने काफी पसंद किया था. इसके अलावा हाल ही में एक नन्हे चीते का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो शिकार करने की कला सीखता दिख रहा था.