नन्हा चीता सीख रहा है शिकार करने की कला, यह वायरल वीडियो आप भी देखना चाहेंगे बार-बार
शिकार की कला सिखता नन्हा चीता (Photo Credits: Twitter/@susantananda3)

घने जंगलों में रहने वाले शेर (Tiger), बाघ (Lion) और चीता (Cheetah) जैसे जानवर शिकार (Hunting) करके अपना पेट भरते हैं. यही वजह है कि ये जानवर अपने नन्हे बच्चों को भी बहुत जल्दी शिकार करने की कला सिखाते हैं, ताकि उनके बच्चे आगे बढ़ें और खुद से शिकार करें. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर चीता शावक (Cheetah Cub) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शिकार (Hunting Skill) करने की कला सीखता हुआ नजर आ रहा है. शिकार करने के हुनर को सीखते इस नन्हें चीता का प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Cheetah Cub Viral Video) हो गया है, जिसे लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं. करीब 13 सेकेंड के इस वीडियो को आईएफएस सुसांता नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे यकीनन आप भी बार-बार देखना पसंद करेंगे.

इस वीडियो में एक नन्हा चीता घात लगाए बैठा है, जबकि एक चीता शावक उसके पास शिकार करने की कला में महारथ हासिल करने की कोशिश करते दिख रहा है. दरअसल, चीता शावकों को बहुत कम उम्र में शिकार करना सीखना पड़ता है, क्योंकि यह उनके जीवित रहने के लिए एक बहुत जरूरी कला है. बताया जाता है कि एक साल का चीता शावक अपनी मांओं के साथ शिकार करने के दौरान इस कला को सीखते हैं. यह भी पढ़ें: पानी में गिरा बारहसिंहा, साइकिलिस्टों ने जोखिम उठाकर ऐसे बचाई उसकी जान, देखें हिरण के रेस्क्यू का वीडियो

शिकार कौशल सीखता नन्हा चीता-

बहराहल, इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं, बल्कि इस अलग-अलग मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. गौरतलब है कि चीता अपनी अद्भुत स्फूर्ति और तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. इसे धरती पर रहने वाला सबसे तेज जानवर माना जाता है, क्योंकि यह सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है.