मां अपने बच्चों को जितना प्यार (Mother's Love) और दुलार देती है, उन्हीं बच्चों को अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने से मकसद से उन्हें डांट (Scold) और फटकार भी लगाती है. चाहे इंसान (Human Being) हो या फिर जंगली जानवर (Wild Animal) हर कोई अपनी मां के प्यार को विभिन्न रूपों में महसूस कर सकता है. अपने बच्चों के लिए उनके पसंदीदा भोजन बनाने से लेकर उन्हें डांटने तक, ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए मां अपने बच्चों के लिए अपना प्यार जाहिर करती है. एक मां ही होती है जो बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करती है और वक्त पड़ने पर उन्हें आगे बढ़ने के लिए डांट भी लगाती है. सोशल मीडिया पर एक बाघिन (Tigress) का दुर्लभ वीडियो वायरल (Rare Viral Video Of Tigress) हो रहा है, जिसमें वो अपने दो शावकों को डांटती (Scolding) हुई दिखाई दे रही है.
दरअसल, यह बाघिन चाहती है कि उसके दोनों शावक (Cubs) आगे बढ़ें, खुद के दम पर शिकार करें और अपने स्वयं के क्षेत्र की स्थापना करें, लेकिन लगता है कि ये दोनों शावक अपनी मां को छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं, जिसके चलते ये बाघिन दोनों को डांट रही है. यह वीडियो देखकर आपको भी अपनी मां के प्यार, दुलार और डांट की याद आ ही जाएगी.
बाघिन के इस वीडियों को भारतीय वन अधिकारी सुसंता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें कैप्शन लिखा है- अंतिम अलविदा... ये दो नर शावकों के लिए अपनी मां को छोड़ने और खुद का क्षेत्र स्थापित करने का समय है. 18 महीने की उम्र से शावक को यह पता होता है कि उसे अपने दम पर शिकार कैसे करना है, वो अपनी मां के साथ 2.5 साल तक रह सकते हैं. यहां मां दोनों शावकों को जाने के लिए धक्का देती है.
देखें ट्वीट-
Final good bye. It’s time for the two male cubs to leave their mother & establish own territory. By 18 months the cubs know how to hunt on their own but may stay still 2.5 yrs with mother. Here the mother pushes the unwilling brothers to leave. From one South India TR( WA by FD) pic.twitter.com/wFhPQd0in1
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 11, 2020
शावकों को डांटते और उन्हें धक्का देते हुए बाघिन का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और बाघों को लेकर तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पांच साल बाद अगर मां और बेटे मिलते हैं तो क्या वे एक-दूसरे को पहचान सकते हैं? चलिए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ प्रतिक्रियाओं पर... यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शिकार छोड़ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में नदी किनारे प्लास्टिक खाते दिखे बाघ, प्रशासन के उड़े होश, दिए जांच के आदेश
यूजर ने किया सवाल-
After five yrs if the mother and son meet can they recognise each other other?
— Sree Basu (@SreeBasu84) February 11, 2020
ट्विटर रिएक्शन-
To me it looks like the 2 male cubs are now beginning to fight and mom is telling them "Shut up, stay apart and find your own territory"
— shiv (@bennedose) February 11, 2020
जा भाग अपनी जिंदगी खुद जी ले-
Jaa bhag. Apni zindagi khud jee le, kab tak ghar pe pada rahega.
— PremaC🇮🇳 (@prema2005) February 11, 2020
गौरतलब है कि करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में बाघिन अपने दो शावकों को डांटते हुए दिखाई दे रही है, बावजूद इसके दोनों शावक अपनी बाघिन मां के पास आते हैं. हालांकि जब उनकी मां उन्हें जोर से डांटती है तो वो डर जाते हैं. ट्विटर पर शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया. इसे अब तक 11.5k से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि 297 से ज्यादा लोगों ने वीडियो को रीट्वीट किया है.