
Bareilly Shocker: यूपी के बरेली जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां आंवला कस्बे के लठैता मोहल्ले में रहने वाले एक शराबी युवक ने पहले अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर उसे छत से उल्टा लटकाकर जान से मारने की कोशिश की. ये पूरी घटना एक पड़ोसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना 13 मई की रात करीब 10 बजे की है. आरोपी नितिन सिंह ने पहले डोली को बुरी तरह पीटा और फिर उसे छत से उल्टा लटकाकर छोड़ दिया.
गनीमत रही कि मोहल्ले के लोगों ने समय रहते महिला को पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई. डोली को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढें: योगी सरकार ने ‘ओडीओपी’ में शामिल किए 12 नए उत्पाद, अमरोहा का मेटल, बरेली का फर्नीचर बढ़ाएगा घरों की रौनक
पत्नी को छत से उल्टा लटकाकर मारने की कोशिश
#viralvideo : UP के बरेली में बीती रात हैवान पति नितिन ने पत्नी डोली को छत से नीचे उल्टा लटका दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आस पास के लोगों ने महिला की जान बचाई। पति नितिन सहित 5 पर FIR दर्ज। pic.twitter.com/xGPpM9WyFv
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 16, 2025
शराबी पति के खिलाफ केस दर्ज
पीड़ित महिला के मायके वालों के मुताबिक, डोली की शादी 2012 में बदायूं निवासी नितिन सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही नितिन शराब पीने का आदी था और आए दिन डोली के साथ मारपीट करता था. परिवार ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी नितिन सिंह, उसके साथी अमित कुमार और दो अन्य महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी फिलहाल फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. वायरल वीडियो में नितिन साफ तौर पर अपनी पत्नी को छत से नीचे गिराने की कोशिश करता दिख रहा है, जबकि महिला मदद के लिए चीख रही है.
पीड़ित महिला को कब मिलेगा न्याय?
ये घटना सिर्फ घरेलू हिंसा नहीं, बल्कि एक महिला की जिंदगी पर हमला है. अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय दिलाती है.