असम (Assam) में सबसे खतरनाक सांपों में गिने जाना वाला किंग कोबरा (King Cobra) रेस्क्यू किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह किंग कोबरा 14 फीट लंबा है और इसे असम के नगांव (Nagaon) जिले के जियाजुरी टी इस्टेट (Jiajuri Tea Estate) से रेस्क्यू किया गया है. स्याह काले रंग के इस किंग कोबरा को देखकर किसी भी इंसान के हाथ पैर ठंडे पड़ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव वालों ने एक बड़े सांप के निकलने की जानकारी रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के सदस्य बिनोद दुलु बोरा को दी थी.
बिनोद दुलु बोरा ने बताया कि जब वे जियाजुरी टी इस्टेट पहुंचे तो उन्हें वहां 14 फीट लंबा किंग कोबरा देखा. किंग कोबरा को पकड़ने के बाद बिनोद दुलु बोरा ने इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी. फिर बाद में इस किंग कोबरा को सुवांग रिजर्व फॉरेस्ट (Suwang Reserve Forest) छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, 5 जुलाई को यह घटना हुई थी. यह भी पढ़ें- खतरनाक वीडियो: जब जंगल में किंग कोबरा और नेवले के बीच हुई भीषण लड़ाई...फिर जो हुआ ?
Assam: A 14-ft-long king cobra was rescued from Jiajuri Tea Estate in Nagaon district on 5th July. It was later released in Suwang Reserve Forest. pic.twitter.com/RlQ8ZEcObd
— ANI (@ANI) July 7, 2019
बिनोद दुलु बोरा कहते हैं कि अब तक वे 600 से भी अधिक सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं जिनमे 21 किंग कोबरा भी शामिल हैं. फिलहाल इस किंग कोबरा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि किंग कोबरा प्रजाति भारतीय उप-महाद्वीप और दक्षिण पूर्व एशिया में पायी जाती है.