Abhinav Arora New Viral Video: सोशल मीडिया पर बाल संत के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभिनव अरोड़ा का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मथुरा के बरसाना में होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनव अरोड़ा श्रद्धालुओं के बीच घिरे हुए हैं. लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं और वीडियो बना रहे हैं. इस दौरान वे राधे-राधे का जयकारा लगाते दिखाई देते हैं.
एक प्रशंसक ने उनसे राधा रानी के दर्शन को लेकर सवाल किया, जिस पर उन्होंने भावुक होकर कहा, "हां, बहुत सुंदर दर्शन हुए." इतना कहते ही वे आगे बढ़ गए.
Watch Video Here: अभिनव अरोड़ा फैन्स से घिरे आए नजर
मजाकिया अंदाज में दोहराया डायलॉग
इसके बाद, वहां मौजूद एक प्रशंसक ने मजाकिया अंदाज में उनका पुराना डायलॉग दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा है, "हमें फर्क नहीं पड़ता कि जमाना क्या कहेगा... बातें छुपाई और अफवाह उड़ाई गई."
बरसाने में जमकर खेली लठमार होली
इससे पहले सोमवार, 10 मार्च को अभिनव अरोड़ा लठमार होली खेलते दिखे थे. इस दौरान वह हुरियारे बनकर बरसाने पहुंचे थे. वहां की परंपरा के अनुसार, सखियों ने उन्हें डंडों से खूब पीटा था और यह नजारा देखने लायक था.
अब अभिनव अरोड़ा के फैंस उनके वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी भक्ति भावना की तारीफ कर रहे हैं.













QuickLY