Abhinav Arora: अभिनव अरोड़ा उर्फ ​​‘बाल संत बाबा’ ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ट्रोल करने और धमकाने का लगाया आरोप (Watch Video)

Abhinav Arora Filed FIR Against 7 YouTubers: देश के चर्चित 10 साल के कंटेंट क्रिएटर और बाल संत बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले अभिनव अरोड़ा ने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अरोड़ा और उनके माता-पिता ने सोमवार को मथुरा के एसीजेएम प्रथम न्यायालय में सोशल मीडिया पर ट्रोल करने और धमकाने का आरोप लगाते हुए यह मामला दायर किया है. अभिनव ने कहा, "मैं यह मामला दर्ज नहीं करना चाहता था, लेकिन यूट्यूबर्स ने मुझे मजबूर कर दिया. भगवान राम ने भी खर-दूषण को मारने का इरादा नहीं किया था, लेकिन उनके उत्पात के कारण न्याय के लिए कदम उठाना पड़ा. मुझे धमकाया जा रहा है और गालियां दी जा रही हैं. इसका असर मेरे माता-पिता पर भी पड़ रहा है."

यह विवाद उस वक्त उभरा जब एक धार्मिक कार्यक्रम  में स्वामी रामभद्राचार्य के पास नाचते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ. इसके बाद कुछ यूट्यूबर्स ने उनकी भगवान कृष्ण के प्रति भक्ति पर सवाल उठाए.

Video: अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी; मां ज्योति अरोड़ा ने कहा, “वे अभिनव को मार देंगे”

अभिनव अरोड़ा उर्फ ​​‘बाल संत बाबा’ ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई FIR

अभिनव अरोड़ा के पिता तरुण अरोड़ा ने 19 अक्टूबर को मथुरा पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी. अब, उन्होंने कोर्ट में मामला दायर किया है. अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने दावा किया कि उनका बेटा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है और उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.

कोर्ट ने पुलिस से इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है और अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी. इस बीच, स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि उन्हें अभिनव से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने कार्यक्रम  में गंभीर विषय पर प्रवचन के दौरान उसे मंच से हटने के लिए कहा था.