कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते दुनिया के अधिकांश देशों ने लॉकडाउन (Lockdown) का विकल्प चुना, जिसके चलते लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हो गए. हालांकि लॉकडाउन के पांचवें चरण (Lockdown-5) के साथ ही देश अनलॉक (Unlock) भी हो रहा है. दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है, इसलिए लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं तो कई लोग पूरी तरह से इसका पालन नहीं कर रहे हैं. इस बीच पशु-पक्षियों (Animal-Birds) की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें ये बेजुबान प्राणी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं.
एक ओर जहां इंसान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं तो वहीं इन बेजुबान जानवरों की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वाली तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर भले ही आपको हंसी आए, लेकिन इनसे उन लोगों को सीख लेने की जरूरत है जो सोशल डिस्टेंसिंग ने नियमों की लगातार अनदेखी कर रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुत्ते (Dogs), बिल्ली (Cats), मोर (Peacocks) और कबूतरों (Pegeons) की वायरल तस्वीरों पर...
देखें ट्वीट-
When animals are following social distancing so why we are not following 🙏 It's my humble request that stay home and stay save keep following social distancing then only We fight against the coronavirus 🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/I4MMr1BQru
— Mehak Mishra (@MehakMishra7) April 18, 2020
कुत्ते और मोर
🐕🦚 They are following Social Distancing might be they are not aware that COVID-19 is not transmitting in Animals 😂😂 pic.twitter.com/sES7vZ5PbE
— Ashok Rajput (@ashokrajput79) April 15, 2020
बकरियां-
Even animals like Goats are following Social Distancing too. Here is the example. #coronavirus #socialdistancing 🙏 pic.twitter.com/iGKUywfD5i
— Affaq (@OnlyAffaq) April 17, 2020
सोशल डिस्टेंसिंग
Social distancing has the animals separated too! pic.twitter.com/hqR5BBTfCh
— Nataylia C. Ketchum (@onemogul1) April 19, 2020
यह देखें
Our animals in Walkabout Creek were out practicing their social distancing! We hope you are too! #BringingTheZooToYou #ClosedButStillCaring pic.twitter.com/3RtUq7y3Xd
— Racine Zoo (@RacineZoo) April 19, 2020
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
These animals understood social distancing quite well and follow it strictly.
We have great Tablighi people, who do not understand or do not want to understand social distancing. pic.twitter.com/rOuBvNrXPD
— Indravadan (@iimistry) April 19, 2020
गिद्धों की सामाजिक दूरी
Social distancing during a Vulture Re-Union event! #colors #beauty #nature #birds #birdphotography #birding #bird #wildlife #wildlifephotography #animals #travel #travelphotography #landscape #naturephotography #canon #vulture #southafrica #za #kruger #covid19 #socialdistancing pic.twitter.com/SgrcAyaE7B
— Dipten Putatunda (@diptensworld) April 19, 2020
नियमों का पालन करता पक्षी
गौरतलब है कि हार्वर्ड के शोधकर्ता टी.एच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (Harvard T.H. Chan School of Public Health) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध जैसे सामाजिक दूरगामी उपायों की सख्त जरूरत है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसके अलावा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कम से दो साल तक के लिए इन प्रतिबंधों का पालन करना पड़ सकता है, क्योंकि अब तक टीके की खोज नहीं हुई है.