नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरूवार को मीडिया से बातचीत के दौरान देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है. जो फिलहाल सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा का विषय बन गया है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गोयल ने धीमी अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि Maths से अर्थव्यवस्था नहीं चलती है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि Einstein को Gravity की खोज में मैथ्स ने मदद नहीं की थी. इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ऑटो सेक्टर में मंदी के पीछे एक वजह युवाओं के बदलते माइंडसेट को बताया था. उन्होंने आगे कहा था कि युवा वर्ग नई कार के लिए ईएमआई का भुगतान करने से ज्यादा ओला और उबर जैसी रेडियो टैक्सी सर्विस का इस्तेमाल करते है.
बता दें कि पीयूष गोयल के इस बयान के बाद ट्विटर पर #PiyushGoyal, #Einstein और #Newton ट्रेंड होने लगा. यूजर्स ने फनी Memes शेयर करते हुए केंद्रीय के बयान पर चुटकी लेनी शुरू कर दी. लोग मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर पूछने लगे कि आखिर Gravity की खोज Einstein या Newton में से किसने की? यह भी पढ़े-Maths से नहीं चलती अर्थव्यवस्था, Einstein को Gravity की खोज में मैथ्स ने नहीं की मदद: पीयूष गोयल
मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले -अर्थव्यवस्था को लेकर टेलीविजन पर दिखाए गए आंकड़ों को देखने की जरूरत नहीं. अगर आइंस्टीन ने आंकड़ों और गणित की चिंता की होती तो वो कभी भी गुरुत्वाकर्षण के नियम की खोज नहीं कर पाते. ट्विटर यूजर्स ने केंद्रीय मंत्री को याद दिलाते हुए लिखा कि Gravity की खोज Einstein ने नहीं की थी. बल्कि न्यूटन ने की थी. साथ ही ट्विटर पर सवाल पूछते हुए यह भी ट्रेंड होने लगा आखिर Gravity की खोज किसने की?
Srivatsa नामक एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि पीयूष गोयल ने एक ब्लॉकबस्टर डायलॉग मारा है-
Why should Nirmala have all the fun? Piyush Goyal has just delivered a blockbuster dialogue
"Don't get into calculations about the economy. Don't get into maths. Maths never helped Einstein discover Gravity" 🙄
Millennials and Maths are the problem. Not Modi Govt. Understood? pic.twitter.com/JCoCIbdoxp
— Srivatsa (@srivatsayb) September 12, 2019
अन्य ट्वीट में कहा कि-Who Discovered Gravity?
Seriously,! Einstein discovered gravity. Was it Newton ....shit we studied wrong things, Mr. Goyal pls tell me whr did u study? It's so educational
— Avelyn (@Avelyn04814022) September 12, 2019
एक यूजर ने कहा कि Einstein Arrived
Einstein just arrived in Manesar, Haryana to check the gravity of crisis in Maruti plant. pic.twitter.com/UVc69EOuDq
— Rofl Gandhi 2.0 (@RoflGandhi_) September 12, 2019
रोशन राय नामक यूजर ने लिखा कि-Newton's Reaction on Goyal's Statement
Piyush Goyal : Einstein discovered Gravity.
Newton ( coming out of his grave ) : pic.twitter.com/gh4tIk0g5X
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) September 12, 2019
सवितुर त्यागी नामक यूजर ने लिखा कि-Millennials Today
Newton discoverd gravity 🤔 https://t.co/xCS2LGykjJ pic.twitter.com/9o6jT1NRug
— Savitur Tyagi (@savitur143) September 12, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा कि-Laughing Out Loud
piyush goyal: maths never helped einstein discover gravity
einstein, newton, even aryabhatta: pic.twitter.com/qmUL3pGdY6
— millennial falcon (@floydimus) September 12, 2019
अमन रंजन नामक यूजर ने लिखा कि-We Were Missing Him
Moment When #Newton get to know about @PiyushGoyal blunder over #Gravity😂😂😂 pic.twitter.com/v20DhsoNd6
— Aman Ranjan (@amansah_asr79) September 12, 2019
खैर, आइंस्टीन ने गुरुत्वाकर्षण की खोज नहीं की. बल्कि न्यूटन ने की थी. इसके साथ ही वैज्ञानिक आइंस्टाइन असल में थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी या आपेक्षिकता सिद्धांत के लिए पहचाने जाते है.