पत्नी को काटकर उसके बॉडी पार्ट्स को पति ने भूनकर खाया, सालों से था फरार, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Mauro Sampietri पत्नी Claudete Sampietri के साथ (Photo Credits: YouTube)

ब्राजील में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने, उसकी लाश को क्षत-विक्षत करने और उसके शरीर के कुछ अंगों को भूनकर खाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. पांच साल से फरार मौरो संपियेत्री (Mauro Sampietri) को गुरुवार, 10 फरवरी की सुबह पश्चिम-मध्य ब्राजील के राज्य माटो ग्रोसो डो सुल (Mato Grosso do Sul) के कोरुम्बा (Corumba) शहर के एक अस्पताल के बाहर गिरफ्तार किया गया. संपियेत्री अपने आपको इटैलियन प्रवासी बताता है. उसने अपनी पहली पत्नी, क्लॉडेटे संपियेत्री (Claudete Sampietri) की क्रूर हत्या के बाद फिर से विवाह किया है. माना जाता है कि क्लॉडेट की मृत्यु 20 जनवरी, 2017 को कूर्टिबा के महानगर क्षेत्र के पिनहाइस (Pinhais) में हुई थी. यह भी पढ़ें: Haryana Shocker: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, 2 साल पहले की थी दूसरी शादी, केस दर्ज

क्लॉडेटे संपियेत्री की लापता रिपोर्ट डिवीजन ऑफ होमिसाइड एंड प्रोटेक्शन ऑफ पर्सन्स (डीएचपीपी) में दर्ज किया गया था और कुछ दिनों बाद कूर्टिबा के मेट्रोपॉलिटन रीजन में पिनहाईस में एक स्पोर्ट्स कोर्ट के बगल में एक पैर के जले हुए अवशेष पाए गए. फोरेंसिक परीक्षणों ने बाद में पुष्टि की कि अंग क्लॉडेट का था. उसी दिन सम्पीत्री को गिरफ्तार कर लिया गया और जब मामले की सुनवाई हुई तो उसे 21 साल की सजा सुनाई गई. लेकिन ये शख्स पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.

वह कोरुम्बा में 900 मील की दूरी पर घर बसाकर रह रहा था, लेकिन अंततः एक टिप ने पुलिस को उस तक पहुंचा दिया, वह अपनी नई पति को ऑफिस से लेने जा रहा था. जब पुलिस ने उससे बात की तो उसने अपना नाम "डोमेनिको" बताया और कहा की वह इटालियन है. लेकिन पुलिस को भगोड़े व्यक्ति की पूरी जानकारी थी, साथ ही उसकी कार की नंबर प्लेट और कई अन्य विवरण भी उनके पास थे. जिससे पुष्टि हुई कि वह वही वांटेड व्यक्ति है. पूछताछ के दौरान संपियेत्री ने कबूल किया कि उसने 2017 में Paraná में अपनी पत्नी की हत्या की.

ये शख्स अपनी पत्ती संग काफी अच्छी जिंदगी जी रहा था. लेकिन जब उसकी ज़िंदगी में कोई और आ गई तो उसे वो नासुर जैसी चुभने लगी. इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया.