Haryana Shocker: पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या की, 2 साल पहले की थी दूसरी शादी, केस दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. गोहाना गांव से सटे एक दूसरे गांव में बंद पड़े एक मकान से पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस हत्या को कोई और नहीं बल्कि उसके पति ने की हैं. जो फिलहाल गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है. दरअसल एक दिन पहले शुक्रवार शाम को एक महिला का शव गांव भंडेरी में बने एक मकान में पड़ा लोगों को नजर आया है. जिसके बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. यह भी पढ़े: Rajasthan: पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति को आजीवन कारावास

पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान नीतू के रूप में हुई हैं. वह दो साल पहले पहले पति की मौत के बाद गांव मदीना में रहने वाले दिनेश से दूसरी बार लव मैरिज की थी. नीतू ने पहले पति सुंदर जो दिल्ली के रहने वाले हैं. उनकी मौत के बाद दिनेश से संपर्क में आई थी. दिनेश के साथ नीतू के पहले पति के तीन बच्चे थे, बच्चों को साथ रखने को लेकर विवाद हुआ. नीतू चाहती थी कि उसके बच्चे भी उसके साथ रहे. लेकिन दिनेश इस पर राजी नहीं था. इसकी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. इसी के चलते दिनेश ने अपनी पत्नी की चाकू व पत्थर मार कर हत्या दी.

पुलिस ने महिला के पति दिनेश के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं. दिनेश फिलहाल पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा- भागा फिर रहा है. लेकिन पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.