Viral Video: खूंखार तेंदुए (Leopard) के आतंक की कई खबरें आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों से सुनने को मिलती है. कई बार तेंदुए रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दाखिल होकर अपना आतंक मचाने लगते हैं. गजब की स्फूर्ति वाले इस जानवर के चंगुल में एक बार अगर कोई फंस गया तो उसका बचना काफी मुश्किल होता है. हालांकि इंसानों और अन्य जानवरों को अपना शिकार बनाने वाले तेंदुए कई बार खुद भी मुसीबत में फंस जाते हैं और शिकार करने के बजाय शिकार बन जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आया है, जहां करीब 10 फीट गहरे कुएं में एक तेंदुआ (Leopard Fell down in Well) गिर गया और बाहर निकलने के लिए छटपटाने लगा.
बताया जाता है कि कुएं में गिरे तेंदुए को देखकर पहले गांव वालों ने खुद ही उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो उन्होंने जानवरों से जुड़ी संस्था Wildlife Sos को इसकी सूचना दी, जिसके बाद संस्था ने वन विभाग के साथ मिलकर तेंदुए को रेस्क्यू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुआ रेस्क्यू टीम पर गुस्से से दहाड़ता हुआ भी दिखाई दिया. काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया गया और उसे एक बड़े पिंजरे में डालकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. यह भी पढ़ें: Pune: हडपसर के रिहायशी इलाके में तेंदुए ने किया युवक पर हमला, वन विभाग की टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
देखें वीडियो-
A #leopard was rescued after falling into an open well in #Maharashtra. The big cat was paddling to stay afloat and was at the risk of drowning in 10-feet-deep water. Concerned for its life, a farmer alerted the authorities & the leopard was rescued by #WildlifeSOS & Forest Dept. pic.twitter.com/CB8jttbTGA
— Wildlife SOS (@WildlifeSOS) October 25, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ गहरे कुएं में गिरा है और बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. वो बार-बार बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन उसे सफलता नहीं मिलती है. कुएं से बाहर निकलने की तेंदुए की हर कोशिश नाकाम होने लगती है, तभी तेंदुए को देखने के लिए कुएं के आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है और गांव वाले उसे निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन जब उन्हें कामयाबी नहीं मिलती है तब वो Wildlife Sos को इसकी सूचना देते हैं.