
Viral Video: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के सुबांव कला के गढ़वा गांव में खेतों में जब सुबह ग्रामीण पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. खेत में उन्हें 6 फीट का मगरमच्छ दिखाई दिया. जिसके बाद इसकी खबर गांव में आग की तरह फैली.ग्रामीणों ने खेत में एक विशाल मगरमच्छ को रेंगते हुए देखा, जिसकी लंबाई करीब 6 फीट थी. यह दृश्य देख गांव में अफरा-तफरी मच गई.गांव के कुछ लोग जब शौच के लिए सुसुआड़ नाले की ओर जा रहे थे, तब उनकी नजर खेत में चल रहे मगरमच्छ पर पड़ी. स्थिति को गंभीर समझते हुए उन्होंने तुरंत अन्य ग्रामीणों को सूचित किया और फिर वन विभाग को खबर दी.
इस मगरमच्छ को देखने के लिए इसके बाद गांव में लोगों की भीड़ लग गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Video: धान के खेत में घुस गया 9 फीट लंबा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की घटना
खेत में घूसा मगरमच्छ
🚨मिर्जापुर : खेत में 6 फीट का मगरमच्छ दिखने पर हड़कंप🚨
🐊 खेत में चहलकदमी देख ग्रामीणों ने दी सूचना
🏞️ रेस्क्यू से पहले नाले में भाग निकला मगरमच्छ
😨 मगरमच्छ नहीं पकड़े जाने से ग्रामीणों में खौफ
🌳 वन विभाग ने एक वन श्रमिक को गांव में किया तैनात
📍 हलिया थाना क्षेत्र के सुबांव… pic.twitter.com/Dmu2914GCZ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 21, 2025
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
सूचना मिलते ही वन दरोगा सनी सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गढ़वा गांव पहुंची. उनके साथ वनरक्षक शीतला बख्श सिंह, अंकुर शुक्ला, शिवम सिंह और संदीप कुमार भी शामिल थे. टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह तेजी से नाले के गहरे पानी में छलांग लगाकर गायब हो गया.
सुरक्षा के लिए लगाई गई विशेष निगरानी
वन विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि मगरमच्छ की निगरानी के लिए सुरक्षा टीम की तैनाती की गई है. यदि वह दोबारा बाहर आता है, तो उसे पकड़कर अदवा बांध में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा.वन अधिकारियों ने गांववासियों से अपील की है कि वे नाले के आसपास आवागमन से बचें और बच्चों को वहां न जाने दें. किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल विभाग को देने की बात भी कही गई है.