Vastu Tips For Money 2022: शानदार करियर एवं धन-सम्पदा के लिए घर लाएं ये 7 वस्तुएं!
(Photo Credit : ANI)

अगर आप साज-सज्जा के शौकीन हैं, और चाहते हैं कि आपका घर खूबसूरत दिखने के साथ-साथ आपकी तिजोरी भी धन-सम्पदा से हमेशा भरी रहे तो इन 7 वस्तुओं को घर पर लाएं और अपने घर को सजायें. इस तरह आप अपनी दोनों इच्छाएं पूरी कर सकते हैं.

पौधे और फूल

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे एवं विशिष्ठ रंगों के फूल आपके घर में सौभाग्य एवं सकारात्मक ऊर्जा लाने में अहम् भूमिका निभाते हैं, जिनमें बांस, तुलसी, कमल का फूल, चमेली के फूल एवं कुछ अन्य पौधे बेहद शुभ माने जाते हैं, साथ ही ये समृद्धि को भी आकर्षित करते हैं. उत्तर अथवा उत्तर पूर्व कोने में हरे या नीले रंग के फूलदान तथा दक्षिण-पश्चिम कोने में पीले रंग के फूलों से सजा फूलदान को स्थापित करें.

एक दर्पण लगायें

यदि आप अपने व्यवसाय को दिन-दूनी रात चौगुनी बढ़ाना चाहते हैं तो अपने कार्यालय और घर के बेड रूम में एक दर्पण अवश्य लगाएं. वास्तु के अनुसार यह दर्पण उत्तर या पश्चिम दिशा में लगा सकते हैं.

सुबह एवं शाम के समय घर में दीप और धूप अवश्य जलायें

सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर भगवान के मंदिर में धूप एवं दीप अवश्य प्रज्जवल्ति करें. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता या किसी भी बुरी शक्ति अथवा बुरी नजर से बचाने के लिए ऐसी चीजों की सफाई का कार्य करता है. अगर आप प्रसिद्धी एवं व्यवसाय अथवा जॉब में सफलता पाना चाहते हैं तो दक्षिण पूर्व कोने में लाल दीपक वाला बत्ती जलायें.

फव्वारे और फिश एक्वेरियम

उत्तर की ओर उत्तर पश्चिम दिशा में एक पानी का फव्वारा रखा जा सकता है. इसके साथ ही उत्तर पूर्व दिशा में एक फिश एक्वेरियम रखा जाना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा, धन-संचय और समृद्धि बढ़ती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फव्वारा और फिश एक्वेरियम में पानी बदलते रहें. क्योंकि घर में रुका हुआ पानी वित्तीय विकास और धनागम में बाधा उत्पन्न करता है.

आर्टिफीसियल मनी बॉउल और जेम स्टोन ट्री

घर में आर्थिक सम्पन्नता एवं समृद्धि के लिए आप घर में आर्टिफीसियल मनी बॉउल रख सकते हैं. आपको बहुत जल्दी साकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगो, क्योंकि यह आपके वित्तीय आय और समृद्धि को आकर्षित करता है.

नेम प्लेट

हर व्यक्ति को घर के बाहर अपने नाम की नेम-प्लेट अवश्य लगानी चाहिए. यह घर के मालिक को दर्शाता है, और मालिक के पक्ष में कार्य करता है, क्योंकि यह सकारात्मकता एवं अच्छे अवसरों का पता लगाने में मदद करता है.

नमक

नमक एक उपचारक तत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के चारों कोनों नमक का कटोरा रखने से घर के अंदर व्याप्त नकारात्मकता दूर होती है.