New Year 2025: नववर्ष के जश्न के लिए चुनें, अपना मनपसंद हिल स्टेशन! ये सस्ते भी हैं और सुलभ भी!
New Year 2025 (img: file photo)

साल 2024 अंतिम चरण में है, अधिकांश घरों में नववर्ष-2025 के सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, चूंकि अधिकांश स्कूल-कॉलेजों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में क्रिसमस एवं नव वर्ष की संयुक्त छुट्टियां होती है, इसलिए अधिकांश लोग नववर्ष सेलिब्रेशन के लिए दूर दराज हिल स्टेशनों पर घूमने की योजना बना रहे हैं. अगर आप भी अपनी छुट्टियों को इस तरह सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे हिल स्टेशनों की जानकारी आपको मिलेगी, जो अपेक्षाकृत सस्ता और सहुलियत भरा होने के साथ आपके लिए यादगार साबित हो सकता है. इन दिनों अधिकांश हिल स्टेशनों पर बर्फबारी हो रही हैं, इस सर्द-मौसम में बर्फबारी का अपना ही मजा है. आइये जानते हैं, ऐसे ही पांच खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में...

शिमला (हिमाचल प्रदेश)

क्रिसमस और नए साल के दौरान शिमला की रौनक देखने लायक होती है. बहुत जगहों पर बर्फबारी भी हो रही होती है. बर्फ के बीच नववर्ष का रोमांच कुछ अलग ही होगा. अगर आप भी शिमला जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि शिमला एवं उसके आसपास स्थित रिज मैदान, मॉल रोड, कुफरी और समर हिल्स जरूर जाएं. शिमला के विभिन्न होटलों, लाउंज और रेस्टोरेंट आदि में नववर्ष के विशेष आयोजन होते हैं. आप अभी से वहां ऑन लाइन होटल बुक करवा लेंगे तो तमाम समस्याओं से बच सकते हैं. यह भी पढ़ें : Chanakya Niti: पति को पराई स्त्री के बजाय पत्नी से संतोष रखना चाहिए! जानें चाणक्य ने इस श्लोक में किन 3 बातों को अहमियत दिया है!

मनाली (हिमाचल प्रदेश)

भारत में मनाली हमेशा से नए साल के जश्न के लिए पसंदीदा रहा है. इस अवसर पर ठंडी हवाएं, बाज़ार और बर्फीले जैसे तमाम खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे. मनाली की खूबसूरती केवल पहाड़ियों और झीलों आदि तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग आदि का अपना ही रोमांच है. हालांकि नववर्ष की सुबह के स्वागत के लिए अधिकांश लोग बर्फबारी वाली जगहों पर जाते हैं. जहां तक यहां के दर्शनीय स्थलों की बात है तो यहां सोलंग वैली, रोहतांग, हिडिम्बा मंदिर और ब्यास नदी के तट की खूबसूरती देखते बनती है.

चकराता (उत्तराखंड)

उत्तराखंड स्थित चकराता को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. कम बजट वाले कुछ हिल स्टेशनों में एक चकाराता भी है. यहां पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ नहीं होती, लेकिन जहां तक नववर्ष सेलिब्रेशन की बात है, तो चकराता में तमाम ऐसे प्वाइंट हैं, जो बरबस आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. इनमें प्रमुख हैं टाइगर फॉल्स, बुधेर गुफा, सबसे ऊंची पहाड़ी, चिलमिर नेक, जहां से बर्फाच्छादित हिमालय के दर्शन होते हैं. पर्यटक यहां ट्रैकिंग, कैम्पिंग और हाईकिंग का आनंद उठा सकते हैं.

दार्जिलिंग (प. बंगाल)

दार्जिलिंग यूं तो अपने खूबसूरत हरे-भरे चाय बागान के लिए जाना जाता है, लेकिन पर्यटकों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यहां नववर्ष का जश्न मनाना एक सुखद स्मृति साबित हो सकता है. इसके लिए आप दार्जिलिंग के इर्द-गिर्द स्थित नाइटेंगल पार्क जहां से माउंट कंचनजंगा की खूबसूरत पहाड़ियां देखी जा सकती हैं, घूम रॉक, बतासिया लूप, विक्टोरिया वॉटर फॉल एवं टाइगर हिल, किसी भी जगह का चुनाव आप कर सकते हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां के रिसॉर्ट्स, कैफे आदि जगहों पर खूबसूरत आयोजन होते हैं.

औली (उत्तराखंड)

उत्तराखंड स्थित एक और हिल स्टेशन औली खूबसूरत एवं बर्फीली पहाड़ियों के साथ-साथ स्कीइंग, ट्रैकिंग एवं केबल कार राइडिंग के लिए जाना जाता है. एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे जोशी और औली के बीच है. इसके अलावा यहां त्रिशूल पर्वत, रहस्यमयी रूपकुंड झील, सोलधार तपोवन, नंदा देवी जैसे कई लोकेशन हैं, जहां नववर्ष की पूर्व संध्या पर यहां के होटल, रिसोर्ट्, एडवेंचर के लिए विशेष पैकेज देते हैं. यहां नववर्ष मनाना एक सुख अनुभूति होगी.