ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए लड़कियां अपनाती है कई हथकंडे, ऐसी हरकतें करने पर हो जाती हैं मजबूर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

हर इंसान को कभी न कभी किसी से प्यार (Love) होता है और उनमें भी कई ऐसे लोग होते हैं जिनका दिल टूट जाता है. जिन लोगों का प्यार में दिल टूट जाता है या फिर ब्रेकअप (Break Up) हो जाता है, उनका उस दर्द से उबर पाना इतना आसाना भी नहीं होता. हालांकि लड़के (Boys)और लड़कियां (Girls) दोनों ही ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन लड़कियों के लिए ब्रेकअप के दर्द से उबरना लड़कों के मुकाबले थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में लड़कियां अपने एक्स (Ex) को भुलाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाने पर मजबूर हो जाती हैं.

चलिए जानते हैं ब्रेकअप के बाद अपने टूटे हुए दिल को संभालने और इसके दर्द से उबरने के लिए लड़कियां क्या हथकंडे अपनाती हैं और किस तरह की हरकतें करने पर मजबूर हो जाती हैं.

1- करती हैं ज्यादा शॉपिंग

ब्रेकअप के बाद कई लड़कियां इतनी ज्यादा टूट जाती हैं कि इससे उबरने और अपना ध्यान भटकाने के लिए वो अपना ज्यादातर समय शॉपिंग करने में बिताने लगती हैं. कई बार लड़कियां अपनी पूरी सैलरी शॉपिंग में उड़ा देती हैं. इसके अलावा वो ज्यादा खाने लगती है और ज्यादा देर तक सोने लगती हैं.

2- दोस्तों पर गुस्सा उतारना

जब कोई लड़का दिल तोड़ देता है तो कई लड़कियां उसका गुस्सा अपने करीबी दोस्तों पर उतार देती हैं. कई बार ब्रेकअप का दर्द झेल रही लड़कियां अपने दूसरो दोस्तों के साथ गलत व्यवहार करने लगती हैं और अपना सारा गुस्सा उन पर उतार देती हैं. हालांकि बाद में उन्हें अपने बुरे व्यवहार के लिए पछतावा भी होता है. यह भी पढ़ें: प्यार में मिले धोखा तो गम नहीं खुशी मनाएं, क्योंकि ब्रेकअप से होते हैं ये फायदे

3- एक्स का प्रोफाइल चेक करना

ब्रेकअप के बाद लड़कियां आसानी से अपने एक्स को दिल से नहीं निकाल पाती हैं और न ही उसकी यादों को भूला पाती हैं. यही वजह है कि ब्रेकअप के बाद उनके एक्स की लाइफ में क्या चल रहा है यह जानने के लिए वो हर हथकंडे अपनाती हैं. सोशल मीडिया पर एक्स के प्रोफाइल को बार-बार चेक करके वो ये जानने की कोशिश करती हैं कि उनके एक्स की जिंदगी में क्या चल रहा है.

4- ब्रेकअप की वजह तलाशना

अपने बॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद ज्यादातर लड़कियां एक जासूस की तरह इस बात का पता लगाने में जुट जाती हैं कि आखिर उसके बॉयफ्रेंड ने उसके साथ ब्रेकअप क्यों किया. कहीं उसने किसी दूसरी लड़की के चक्कर में आकर तो ब्रेकअप नहीं किया. इस तरह से लड़कियां अपने एक्स की लाइफ में आनेवाली दूसरी लड़की के बारे में जानकारी जुटाने लगती हैं.

5- एक्स को लंबे-लंबे मैसेज भेजना

ब्रेकअप के बाद तनाव से उबरने के लिए लड़कियां कई बार अपने एक्स को लंबे-लंबे मैसेज भेजती हैं, जिसमें वो अपने दिल की सारी भड़ास निकालती हैं. इसके अलावा एक्स को भुलाने के लिए कई बार लड़कियां उसके नंबर को ब्लॉक और अनब्लॉक करती हैं. लड़कियां इस सिलसिले को कई दिनों और कई महीनों तक बरकरार रखती हैं, ताकि वो अपने एक्स को भुल पाएं. यह भी पढ़ें: लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं ये 5 झूठी बातें, जरा आप भी जान लें

दरअसल, ब्रेकअप के बाद कई लड़कियां इस कदर टूट जाती हैं कि उनका आत्मविश्वास डगमगा जाता है. ऐसे में वो खुद को दूसरी लड़कियों से कम आंकने लगती हैं. यही वजह है कि वो ब्रेकअप के बाद कई तरह की अजीबो-गरीब हरकते करने लगती हैं.