जब एक लड़का और लड़की रिलेशनशिप में होते हैं तो अक्सर वो छोटी-छोटी बात भी एक-दूसरे से शेयर करते हैं. खासतौर पर जब प्यार का अहसास बिल्कुल नया होता है तब सब कुछ अच्छा लगता है और प्रेमी-प्रेमिका दोनों ही एक-दूसरे की काफी परवाह करते हैं, लेकिन हर रिश्ते में कुछ-न-कुछ ऐसा होता है जिसे न चाहते हुए एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर से छुपाता है और इस मामले में लड़कियों का कोई जवाब नहीं है. जी हां, भले ही लड़की अपने प्रेमी से बेपनाह प्यार क्यों न करती हो, लेकिन कई ऐसी बातें हैं जिन्हें वो बड़ी सफाई से अपने पार्टनर से छुपा लेती हैं.
चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 बातें जिन्हें लड़कियां आसानी से अपने प्रेमी या पार्टनर से छुपा लेती हैं और पार्टनर को इस बात की भनक भी नहीं लगती कि वो उससे झूठ बोल रही है.
1- ‘तुम ही मेरा पहला प्यार हो’
भले ही किसी लड़की का उसके मौजूदा पार्टनर के अलावा पास्ट में किसी से अफेयर रहा हो, लेकिन वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बात को हमेशा अपने मौजूदा पार्टनर से छुपाकर रखती है. अगर एक्स का जिक्र भी गलती से हो जाए तो वो उसे अपना दोस्त बताकर इस बात को आसानी से टाल जाती है और अपने मौजूदा प्रेमी को ही अपना पहला प्यार बताती है. यह भी पढ़ें: इन 5 वजहों से शादीशुदा महिलाएं होती हैं दूसरे मर्दों की तरफ आकर्षित
2- हर बात पर कहना ‘मुझे नहीं मालूम’
अगर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड में किसी बात को लेकर बहस हो जाए तो लड़की अपनी नाराजगी खुलकर नहीं जताती हैं. अगर किसी बहस के बाद बात करने पर हर सवाल का जवाब आपकी गर्लफ्रेंड मुझे नहीं मालूम कहकर देने लगे तो समझ जाइए कि वो आपसे बेहद नाराज है, लेकिन इस बात को वो छुपा रही है. ऐसे में समझदारी इसी में है कि उसके झूठ को सच मानने की बजाय उसकी नाराजगी दूर की जाए.
3- ‘मेरी ड्रेस खराब लग रही है ना’
अगर आपकी गर्लफ्रेंड कोई ड्रेस पहनकर आपसे मिलने आए और आपसे यह पूछे कि मेरी ड्रेस खराब लग रही है ना तो सोच-समझकर जवाब देने में ही भलाई है, नहीं तो आपका ब्रेकअप तय है. यह एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब में हर लड़की यही सुनना पसंद करती है कि उसने जो पहना है वो उस पर काफी जंच रहा है. अगली बार अगर आपकी गर्लफ्रेंड ऐसा कोई सवाल करे तो समझ लीजिए कि वो झूठ बोल रही है और आपसे अपनी तारीफ सुनना चाहती है.
4- ‘मैं नहीं देती खुद पर ध्यान’
कोई भी लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए जाती है तो सज-संवरकर जाती है, बावजूद इसके वो हमेशा अपने पार्टनर से यही कहती है कि वो खुद पर ध्यान नहीं देती या फिर उसे सजना-संवरना अच्छा नहीं लगता. अगर आपकी प्रेमिका भी आपसे ऐसा कुछ कहती है तो समझ जाइए कि वो बड़ी सफाई के साथ आपसे झूठ बोल रही है. यह भी पढ़ें: अपनी इन आदतों से जानें, आप एक अच्छे जीवनसाथी हैं या नहीं
5- ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’
अगर आप अपनी प्रेमिका के सामने किसी और लड़की की तारीफ कर रहे हैं या फिर उसे निहार रहे हैं तो हो सकता है कि उस समय आपकी प्रेमिका यह कहे कि इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हो सकता है कि वो आपसे झूठ बोल रही है. हो सकता है कि वो आपकी सारी हरकतों को नोटिस कर रही है और समय आने पर इसका बदला आपसे लेगी.