अपनी इन आदतों से जानें, आप एक अच्छे जीवनसाथी हैं या नहीं
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)

शादी से पहले एक-दूसरे से प्यार करने वाले कपल्स की जिंदगी में सब कुछ अच्छा ही होता है. यह एक ऐसा दौर होता है जब प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे की हर बात, हर ख्वाहिश को तवज्जो देते हैं. हालांकि अधिकांश पुरुष शादी से पहले अपनी मंगेतर या प्रेमिका की हर अदा की तारीफ करते हैं, लेकिन शादी के बाद दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आने लगते हैं. शादी के कुछ समय बाद कई कपल्स की जिंदगी से प्यार का रूमानी अहसास अचानक से गायब हो जाता है और  शादी से पहले अपनी पार्टनर की हर बात पर तारीफ करने वाले पुरुष अचानक उनकी खामियां तलाशने लगते हैं.

हालांकि अपने वैवाहिक रिश्ते में किसी भी असंतुलन की स्थिति के लिए पति और पत्नी दोनों ही समान रूप से जिम्मेदार होते हैं, लेकिन आज हम आपको पुरुषों की उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ये बताते हैं कि आप एक अच्छे जीवनसाथी हैं या बुरे.

1- पत्नी को रोबोट समझना

कई पुरुष शादी के बाद अपनी पत्नी को रोबोट समझने लगते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनकी पत्नी ऑफिस के साथ-साथ घर का सारा काम-काज संभाले और एक आदर्श बहू की तरह सास-ससुर की सेवा करे. अगर आप भी अपनी पत्नी से इतनी सारी उम्मीदें रखते हैं तो आप एक बुरे पति साबित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: लंबे समय तक सेक्स से दूरी बन सकती है इन बड़ी बीमारियों की वजह

2- पीठ पीछे पत्नी की बुराई

अगर आपको अपनी पत्नी की कोई बात बुरी लगी है और इस बात को लेकर आप पत्नी के पीठ पीछे उसकी बुराई अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से करते हैं तो यह आपके शादीशुदा जीवन के लिए ठीक नहीं है. पीठ पीछे बुराई करने की आदत कहीं आपको बुरा पति न बना दे, इसके लिए जरूरी है कि अगर आपको अपनी पत्नी की कोई बात बुरी लगे तो प्यार से उसे इस बारे में बताएं.

3- बेवजह दखअंदाजी करना

अगर आप भी अपनी पत्नी की हर बात पर बेवजह दखलअंदाजी करते रहते हैं तो अपनी इस आदत को बदल दीजिए. शादीशुदा जिंदगी में पति और पत्नी दोनों को समान अधिकार प्राप्त है ऐसे में जितनी आजादी आप खुद के लिए चाहते हैं, उतना ही स्पेस अपनी पत्नी को भी दें. बात-बात पर दखअंदाजी करने की आदत आपको बुरा पति साबित तो करता ही है, साथ ही यह आपके रिश्ते को भी कमजोर बना सकता है.

4- प्यार का इजहार न करना

शादी से पहले अपनी पार्टनर से बात-बात पर प्यार जताने वाले ज्यादातर पुरुष शादी के बाद साथी से अपने प्यार का इजहार करने से बचते हैं, जो आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए ठीक नहीं है. इसलिए अपने पार्टनर को हर पल यह अहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल है और आप उससे कितना प्यार करते हैं. इससे आप एक अच्छे पति कहलाएंगें.

5- गलत शब्दों का प्रयोग करना

अपने जीवनसाथी से बात करते समय हमेशा अपने लहजे का ख्याल रखें और अगर आपको अपनी पत्नी की कोई बात अच्छी नहीं लगती तो उसके लिए गलत शब्दों का प्रयोग करने की बजाय उसे प्यार से समझाएं. यह याद रखें कि प्यार भरे शब्द कान और मन दोनों को राहत पहुंचाते हैं, लेकिन गलत शब्द मन में घाव पैदा कर सकते हैं और आपको एक बुरे पति की श्रेणी में ला सकते हैं.