कहते हैं कि प्यार का रिश्ता बहुत नाजुक होता है, जो विश्वास की डोर से बंधा होता है. ऐसे में अगर किसी एक पार्टनर की तरफ से विश्वासघात होता है तो रिश्ते की यह नाजुक डोर टूट जाती है. वैसे आज के इस दौर में दिल लगाना और दिल का टूटना बेहद आम बात हो गई है. हालांकि कई लोग ऐसे हैं जो प्यार में धोखा खाने के बाद इस कदर टूट जाते हैं कि खुद को संभाल नहीं पाते हैं और न ही अपने दिल से धोखेबाज पार्टनर की याद को मिटा पाते हैं. इसके विपरित कई लोग ऐसे भी हैं जो वास्तविकता में जीते हैं और ब्रेकअप के बाद गम में डूबे रहने के बजाय आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं.
अगर आपको भी प्यार में किसी से धोखा मिला है और आप उस धोखेबाजे पार्टनर की यादों में दिन रात डूबे रहते हैं, तो ऐसा करना बंद कर दीजिए और ब्रेकअप का गम मनाने की बजाय खुशी मनाएं, क्योंकि ब्रेकअप के कई फायदे हैं.
दरअसल, बिंगहमटन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी कॉलेज में हुए एक ऑनलाइन सर्वे में 96 देशों के करीब पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया और उनका जवाब वाकई हैरान कर देने वाला था. इस अध्ययन के शोधकर्ताओं की मानें तो वास्तविकता में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि एक महिला जो किसी दूसरी महिला के पति या बॉयफ्रेंड पर डोरे डालती हैं वो कभी किसी लंबे और खुशहाल रिश्ते में नहीं रह सकती. यह भी पढ़ें: सेक्स से होते हैं कई सेहतमंद फायदे, जिनसे आप अब तक हैं अंजान
सर्वे के मुताबिक, जिन महिलाओं को प्यार में अपने पार्टनर से धोखा मिलता है, वो धोखे के बाद पूरी तरह से टूट जाती हैं, लेकिन जब इस गम से बाहर निकलती हैं तो पहले से ज्यादा मजबूत महिला के तौर पर उभरती हैं.
प्यार में धोखा खाने के बाद सिर्फ 6 महीने में ही महिलाओं का आत्म-विश्वास काफी हद तक बढ़ जाता है, जबकि ब्रेकअप के बाद पुरुषों का व्यक्तित्व पहले से ज्यादा मजबूत हो जाता है.
हालांकि महिलाओं को ब्रेकअप के बाद खुद को संभालने में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा वक्त लगता है, लेकिन वो ब्रेकअप के दर्द से पूरी तरह उबरने में कामयाब हो जाती हैं.
वहीं पुुरुषों के लिए प्यार में मिले धोखे से उबरना थोड़ा मुश्किल काम होता है. या तो वो पूरी तरह से इससे बाहर आ जाते हैं या फिर वो खुद को अपने धोखेबाज साथी की यादों से बाहर ही नहीं निकाल पाते. यह भी पढ़ें: लड़कियां अक्सर अपने बॉयफ्रेंड से बोलती हैं ये 5 झूठी बातें, जरा आप भी जान लें
शोधकर्ताओं का मानना है कि किसी भी इंसान के जीवन में 30 साल की उम्र तक 3 तरह के ब्रेकअप हो चुके होते हैं और इनमें से एक ब्रेकअप इस तरह का होता जो कई महीनों तक आपके रोजमर्रा के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करता है.