Miss Universe 2019: टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई वर्तिका सिंह, मिस यूनिवर्स 2019 जीतने का भारत का सपना टूटा
मिस इंडिया वर्तिका सिंह (Photo Credits: Instagram)

Miss Universe 2019: ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2019 का रविवार को अमेरिका (America) के जॉर्जिया के अटलांटा में स्थित टायलर पेरी स्टूडियो में चल रहा है. ये मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 68वां संस्करण है. जिसमें दुनिया भर से कुल 92 ब्यूटी क्वीन अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने आई. भारत (India) की तरफ से मिस दिवा यूनिवर्स 2019 की विजेता वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने देश का प्रतिनिधित्व किया. जहां उन्होंने अपनी दमदार छाप छोड़ते हुए टॉप 20 में पहले जगह बनाई. वर्तिका सिंह ने बतौर वाइल्ड कार्ड टॉप 20 में एंट्री बना ली. लेकिन वो टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई. जिसके चलते इस बार भी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने का भारत का सपना टूट गया.

हालांकि वर्तिका ने टॉप 20 में पहुंच कर हम सभी को गर्व करने का मौका जरूर दिया.  इस बार के मिस यूनिवर्स 2019 को अमेरिकी कॉमेडियन और होस्ट स्टीव हार्वे मिस यूनिवर्स 2019 के होस्ट किया. स्टीव हार्वे ने लगातार पांचवे साल इस प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट को होस्ट किया.

कौन है वर्तिका सिंह

लखनऊ की वर्तिका सिंह प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर किया. इससे पहले उन्होंने मिस दिवा यूनिवर्स 2019 का ताज अपने नाम किया है. वर्तिका सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह खुद को मिल रहे प्यार और सम्मान से भावुक हैं. उन्होंने कहा था कि मेरे लिए सिर्फ जीतना ही सबकुछ नहीं है, लेकिन देश को बीते 19 साल में मिस यूनिवर्स का खिताब नहीं मिला है. मैं इस लंबे अंतराल को खत्म करना चाहती हूं.