घर में सुख, शांति एवं समृद्धि चाहते हैं तो शास्त्रोक्त विधि से करें मां लक्ष्मी की पूजा! ऐसा करने से दूर होगी कंगाली, दरिद्रता एवं निगेटिविटी!
मां लक्ष्मी (Photo Credit: File Image)

मां लक्ष्मी की पूजा: हर व्यक्ति जीवन में सुख एवं शांति की इच्छा रखता है. क्योंकि यही चीजें घर को खुशहाल बनाती है. इस संदर्भ में एक कहावत भी मशहूर है कि 'बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया'. हिंदू धर्म में मान्यता है कि धन घर में तभी आता है, जब मां लक्ष्मी (Lakshmi) की आप पर विशेष कृपा होती है. इसीलिए हर कोई सुबह-एवं शाम माता लक्ष्मी का ध्यान एवं पूजा-अर्चना करता है. हमारे ज्योतिषाचार्य पंंडित लक्ष्मी नारायण (Lakshmi Narayan) यहां बता रहे हैं कि लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए हमें शास्त्रोक्त विधि से मां लक्ष्मी की पूजा करने से आपके जीवन में चल रही आर्थिक समस्या न केवल दूर होगी, बल्कि धन की देवी माता लक्ष्मी स्थाई की आप पर स्थाई कृपा बरसेगी.

ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा

* शुक्रवार के दिन प्रतिदिन स्नान-ध्यान करने के पश्चात माता लक्ष्मी की पूजा बहुत सहज विधि से करें.      माता लक्ष्मी की प्रतिमा को स्नान कराकर उनके सामने शुद्ध घी का दीप प्रज्जवलित करें. लाल पुष्प,      दूब, कुमकुम का तिलक एवं दूध से बनी मिठाइयां चढ़ाकर देवी से सुख समृद्धि की कामना करें. मां      लक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होंगी.

* घर के ईशान कोण में श्री यंत्र, ताम्र पत्र, रजत पत्र या भोज पत्र बनाकर उनमें प्राण प्रतिष्ठा करवाने के      बाद उसकी पूजा करें.

* ज्यामित आकृति वाले नवग्रह (सूर्य, चंद्रमा, मंगल, गुरू, बुध, शुक्र, शनि, राहु एवं केतु) यंत्र की                विधिवत पूजा करने से बुरे ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है. इनकी पूजा करने से शुभ         फल प्राप्त होता है और आर्थिक समस्या दूर होती है.

* शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करके उनकी विधिवत तरीके से पूजा करें. ऐसा करने से

घर में पॉजिटिविटी, शांत, सौहार्द का वातावरण बनता है, और ऐसे ही घरों में लक्ष्मी प्रवेश करती है,       इससे निगेटिविटी दूर होती है और दांपत्य जीवन मधुर रहता है.

* माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शुक्रवार के दिन यक्षराज कुबेर, जिसे धन का अधिपति         माना जाता है, की पूजन-अर्चना करके कुबेर मंत्र का जाप करें, आर्थिक जीवन खुशियों से भर               जायेगा.

*   ऋग्वेद में माता लक्ष्मी की उपासना हेतु श्री सूक्त के मंगलकारी मंत्रों का उल्लेख है. लक्ष्मी प्राप्ति के      लिए शुक्रवार के दिन श्रीसूक्त पाठ का बहुत महत्व है. श्रीसूक्त मंत्र का पाठ करने के पश्चात हवन           करें, हवन करते हुए भी इसी मंत्र का जाप करें. श्रीसूक्त पाठ से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और               गरीबी एवं कंगाली दूर कर सुख व समृद्धि प्रदान करती हैं.

*  प्रत्येक दिन महालक्ष्मी अष्टकम का जाप करें. धन प्राप्ति का यह सटीक उपाय माना जाता है, साथ        ही आपके विरोधियों से आपकी रक्षा भी करता है, मन को शांति प्राप्ति होती है.

* शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी कवच का पाठ करने से आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ अच्छी सेहत एवं        दीर्घायु प्राप्त होती है.

* कनकधारा स्तोत्र: का जाप करने से चमत्कारिक रूप से धन की प्राप्ति होती है, एवं धन संचय का अवसर भी मिलता है.

* नारायण कवच: वस्तुतः श्रीहरि को समर्पित है. घर में सुख, शांति, समृद्धि बनाएं रखने के लिए                 रोजाना इस मंत्र का सुबह-सुबह जाप करें. मान्यता है कि श्रीहरि के इस जाप से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.