Shaban 2026 Ka Chand Kab Dikhega: भारत में कब से शुरू होगा शाबान का महीना? देखें लेटेस्ट अपडेट
शाबान का चाँद

When Is Shab E Barat 2026: इस्लामी कैलेंडर के आठवें महीने 'शाबान' का आगाज होने वाला है. यह महीना मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि यह रमजान के पवित्र महीने की दस्तक देता है. 2026 में शाबान का चांद देखने के लिए दुनिया भर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कई खाड़ी देशों में चांद की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, जबकि भारत और पाकिस्तान में आज शाम चांद दिखने की उम्मीद जताई जा रही है.

खाड़ी देशों में शाबान का आगाज

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) समेत कई खाड़ी देशों में वैज्ञानिक आंकड़ों और चांद देखने वाली समितियों के अनुसार, रजब का महीना 19 जनवरी को समाप्त हो गया. इसके आधार पर इन देशों में 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को शाबान की पहली तारीख घोषित की गई है. इसी गणना के अनुसार, खाड़ी देशों में शबे-बारात (15वीं शाबान) 3 फरवरी 2026 को मनाई जाएगी.

भारत और पाकिस्तान में कब दिखेगा चांद?

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में आमतौर पर खाड़ी देशों के एक दिन बाद चांद नजर आता है. भारत में मरकजी रूयत-ए-हिलाल कमेटियों ने आज शाम यानी 20 जनवरी को चांद देखने की अपील की है.

अगर आज शाम चांद नजर आता है, तो 21 जनवरी (बुधवार) को शाबान की पहली तारीख होगी.

यदि चांद नजर नहीं आता, तो रजब का महीना 30 दिन का होगा और शाबान 22 जनवरी (गुरुवार) से शुरू होगा.

शबे-बारात 2026 की तारीख

When Is Shab E Barat 2026: शाबान महीने की 15वीं रात को 'शबे-बारात' या 'निस्फ शाबान' कहा जाता है. इस रात मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हैं और अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने जाते हैं.

यदि शाबान 21 जनवरी से शुरू होता है, तो शबे-बारात 4 फरवरी 2026 की रात को मनाई जाएगी.

यदि शाबान 22 जनवरी से शुरू होता है, तो यह रात 5 फरवरी को होगी.

रमजान 2026 का काउंटडाउन

शाबान का महीना शुरू होते ही रमजान की तैयारियां तेज हो जाती हैं. खगोलीय गणनाओं (Astronomical calculations) के अनुसार, साल 2026 में रमजान का पवित्र महीना 18 या 19 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. रमजान की सटीक तारीख भी शाबान के 29वें दिन होने वाले चांद के दीदार पर निर्भर करेगी.