Ram Navani 2022: श्रीराम नवमी के दिन इस विधि से करें प्रभु राम का ध्यान, जीवन के सारे संकटों का होगा समाधान!
राम नवमी 2022 (Photo Credits: File Image)

Ram Navani 2022: पौराणिक ग्रंथों के अनुसार चैत्र शुक्लपक्ष की नवमी के दिन श्रीराम (Shri Ram) का जन्म हुआ था. इस दिन समस्त भारत में रामनवमी (Ram Navami) का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. श्रीराम (Lord Ram) की जन्मस्थली अयोध्या (Ayodhya) में रामनवमी की धूम देखते बनती है. देश भर के श्रद्धालु अयोध्या में सरयू नदी में स्नान कर श्रीरामलला का दर्शन करते हैं. इस वर्ष 10 अप्रैल दिन रविवार 2022 को 12 बजे मनाया जायेगा. इसी दिन चैत्रीय नवरात्र की नवमी होने से इस दिन का विशेष महत्व बताया जाता है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार इस दिन भगवान राम पूजा के साथ कुछ अन्य उपाय भी किये जायें तो जीवन के तमाम संकट मिट जाते हैं. आइये जानें इस दिन किस समस्या का समाधान किस तरह कर सकते हैं.

आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए!

निरंतर प्रयास के बावजूद आय के स्त्रोत खुल नहीं रहे हैं, कर्ज से परेशान हैं तो ऐसी स्थिति में राम नवमी के दिन पूजा करते समय पीला वस्त्र धारण कर भगवान राम को पीले चंदन का तिलक लगायें, पीला पुष्प एवं पीली मिठाई अर्पित कर राम स्तुति एवं रामाष्टक का पाठ करें, आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलेगी, आय के नये स्त्रोत खुलेंगे. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2022 Rangoli Designs: राम नवमी पर घर के द्वार को रंगोली से सजाएं, देखें फ्री हैंड से लेकर फ्लोरल पैटर्न तक ये लेटेस्ट डिजाइन्स

पति-पत्नी के बीच खुशहाल रिश्ते के लिए!

राम नवमी के दिन खीर बनाकर रात 12 से 2 बजे तक चांदनी रोशनी में रखें, तत्पश्चात पति-पत्नी एक साथ खीर को ग्रहण करें, कोई छोटा बच्चा है तो उसे भी खीर खिलायें. ऐसा करने से गृहस्थ जीवन फूलों-सा खिल उठेगा.

बाधाओं से मुक्ति के लिए!

अगर आपका कोई कार्य लंबे समय लंबित पड़ा है, क्योंकि आप कार्य शुरु करते हैं, तो कोई ना कोई बाधा आती है, जिससे कार्य रुक जाता है. ऐसे में रामनवमी के दिन हनुमान मंदिर जायें. हनुमान जी की प्रतिमा पर लगे सिंदूर को अनामिका उंगली से लेकर माँ सीता के चरणों पर लगाएं, मन ही मन अपनी समस्या के समाधान की प्रार्थना मां सीता के समक्ष करें. यह कार्य रामनवमी के दिन सुबह, दोपहर एवं शाम के समय करें, जीवन में आ रही सारी बाधाएं समाप्त होंगी.

घर या ऑफिस में अज्ञात वास्तु दोष दूर करने के लिए!

घर अथवा ऑफिस में अज्ञात वास्तु दोष होने से नकारात्मक शक्ति सक्रिय रहती हैं, जिससे जीवन में अपेक्षित विकास नहीं हो पाता. आय-व्यय में असंतुलन रहता है. रामनवमी के दिन श्री राम की पूजा करते समय एक कटोरी में गंगाजल या शुद्ध जल को स्पर्श करें, तथा 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद कटोरी के जल को घर या दफ्तर के चारों कोनों में छिड़क दें. इससे वास्तुदोष समाप्त होगा और आप विकास के मार्ग पर अग्रसर होंगे. यह भी पढ़ें: Ram Navami 2022: जानें रामनवमी की पूजा-अनुष्ठान एवं श्री राम जयंती का महात्म्य एवं मुहूर्त क्या है!

जीवन में छाई अशांति दूर करने के लिए!

अकसर जब आप किसी मानसिक समस्याओं के कारण जीवन में अशांति महसूस करते हैं तब आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगता. आप दफ्तर या घर का कार्य सुचारू रूप से नहीं कर पाते, ना ही मनोयोग से पूजा-अर्चना कर पाते हैं. ऐसी स्थिति में रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम की पूजा के समय प्रभु श्रीराम तस्वीर के सामने बैठकर राम स्तुति ‘श्री रामचंद्र कृपालु भजमन...’ का गान करें. यह प्रक्रिया सुबह के अलावा दोपहर एवं शाम के समय भी करें. ऐसा करने के बाद आप जीवन में सकारात्मकता का अहसास करेंगे.