Mattu Pongal 2021 Rangoli & Muggulu Designs: बनाएं  ये खूबसूरत पोंगल पॉट रंगोली और कोलम पैटर्न, खुशियों के साथ गुडलक का होगा आगमन
मट्टू पोंगल 2021 रंगोली डिजाइन (Photo Credits: Video Screengrab/ YouTube)

Mattu Pongal 2021 Rangoli & Muggulu Designs:  हैप्पी पोंगल 2021! (Happy Pongal) आज फसलों का मुख्य पर्व (Festival of Harvest) पोंगल (Pongal) मनाया जा रहा है. दरअसल, मकर संक्रांति (Makar Sankranti) को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पोंगल के तौर पर मनाया जाता है और फसलों के इस उत्सव को यहां चार दिनों तक मनाया जाता है. इस उत्सव के पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल (Mattu Pongal) और चौथे दिन को कानम पोंगल कहा जाता है. इस चार दिवसीय उत्सव को तमिलनाडु में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे दक्षिण राज्यों में भी इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस दौरान घरों को ताजे फूलों से सजाया जाता है और शुभता व खुशहाली के प्रतीक के तौर पर घर के मुख्य द्वार पर रंगोली (Rangoli) बनाई जाती है.

दरअसल, दक्षिण भारत में पोंगल के पर्व को मनाने के लिए रंगोली को सजावट का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. ऐसे में हम आपके लिए मट्टू पोंगल 2021 के लेटेस्ट रंगोली पैटर्न और मग्गुलु डिजाइन्स के ट्यूटोरियल वीडियो लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप खूबसूरत रंगोली बनाकर अपने जीवन में खुशियों और गुडलक को आमंत्रित कर सकते हैं. यहां देखे पोंगल पॉट रंगोली (Pongal Pot Rangoli), कोलम पैटर्न (Kolam Pattern) और मग्गुलु (Muggulu) के मनमोहक डिजाइन्स.

मट्टू पोंगल 2021 लेटेस्ट रंगोली

यह भी पढ़ें: Pongal 2021 Rangoli & Dotted Kolam Patterns: पोंगल को खास बनाने के लिए ट्राई करें ये खूबसूरत मग्गुलु पैर्टन और रंगोली डिजाइन्स (Watch Videos)

मट्टू पोंगल कोलम पैटर्न

मट्टू पोंगल पॉट मग्गुलु पैटर्न

पोंगल स्पेशल फूलों वाली रंगोली

यह भी पढ़ें: New Pongal Rangoli Designs 2021 & Muggulu Patterns: फसलों के त्योहार पोंगल पर बनाएं डॉट और पॉट वाली खूबसूरत रंगोली, देखें मनमोहक डिजाइन्स

मट्टू पोंगल डॉट वाली रंगोली

गौरतलब हैं कि हिंदू धर्म में रंगोली को सजावट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. खास उत्सव या अवसरों पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इसके बिना कोई भी त्योहार पूर्ण नहीं होता है. चावल के आटे, ताजे फूलों और रंग-बिरंगे रंगों से रंगोली बनाई जाती है. घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से न सिर्फ त्योहार की शुभता बढ़ती है, बल्कि इससे घर की सुंदरता में निखार आता है और परिवार में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.