Lakshmi Pujan 2023 Messages in Hindi: रोशनी और दीयों के पांच दिवसीय पर्व दिवाली (Diwali) की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) से होती है और भाई दूज (Bhai Dooj) के साथ इस उत्सव का समापन होता है. आज (12 नवंबर 2023) देशभर में पांच दिवसीय दिवाली के तीसरे और सबसे खास पर्व दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) का त्योहार मनाया जा रहा है. कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाने वाली दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन को लेकर कहा जाता है कि इस रात मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों के घर जाती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का वरदान देती हैं. इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और मां सरस्वती की पूजा का विधान है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन करने से दरिद्रता दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. दिवाली बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश की जीत और चौदह वर्ष के वनवास को खत्म करके भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की अयोध्या वापसी का प्रतीक है.
दिवाली के दिन लोग अपने घरों को दीयों, मोमबत्तियों, रोशनी और फूलों से सजाते हैं. घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है, नए पारंपरिक कपड़े पहने जाते हैं, मिठाइयों से मुंह मीठा कराया जाता है और एक-दूसरे को बधाई दी जाती है. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी आएं आपके द्वार,
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं
2- उत्सव मां लक्ष्मी का,
प्राप्त हो आपको आशीर्वाद और प्यार,
धन धान से भरा रहे घर,
सदा बढ़ता रहे कारोबार.
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं
3- आज लक्ष्मी पूजन का त्योहार है,
जगमगा रहा ये संसार है,
मां की आराधना में तल्लीन हो जाओ,
अपनी हर मनोकामना पूरी होती पाओ.
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं
4- मां लक्ष्मी आपके जीवन में खुशियां लाएं,
सच्चे मन से करें मां लक्ष्मी का पूजन,
दीपावली के इस पावन अवसर पर,
दुआ है कि मां की कृपा आप पर बनी रहे.
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं
5- कुमकुम भरे कदमों से,
लक्ष्मी जी आएं आपके द्वार,
सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं
दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के लिए एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं, उस पर माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों को रेशमी कपड़े और आभूषणों से सजाकर स्थापित करें. चौकी पर पहले गणेश की मूर्ति रखें, फिर उनके दाहिने तरफ माता लक्ष्मी की मूर्ति को रखें. चौकी के चारों तरफ गंगाजल का छिड़काव करें. इसके बाद पूजा का संकल्प लेकर पूजन आरंभ करें. पूजा के दौरान एक मुखी घी का दीपक जलाएं, फिर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश को फूल,फल,मिठाई इत्यादि अर्पित करें. इसके बाद मां लक्ष्मी और गणेश जी के मंत्रों का जप करें और पूजन के बाद आखिर में आरती करें.