First Day Of Valentine's Week, Rose Day 2024: वैलेंटाइन वीक रोज-डे से क्यों शुरू होती है? जानें विभिन्न रंगों के गुलाब का महत्व!
रोज डे 2024 (Photo Credits: File Image)

यूनान एवं ग्रीक की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एफ्रोडाइट जिसे प्रेम की देवी बताया जाता है. इतनी ज्यादा खूबसूरत थीं कि वह जहां भी जाती. वहीं पर गुलाब खिल जाते थे, इसी कारण गुलाब को प्यार और सौंदर्य का प्रतीक माना जाने लगा. यूनानी देवता यूडिमस से जुड़ी पौराणिक मान्यताओं के अनुसार एडोनिस को शिकार के दौरान जंगली सुअरों ने हमला करके मार दिया था. उनके खून के धब्बे आसपास उगे सफेद और गुलाबी के रंग के फूलों पर पड़े और उसी रंग के हो गये. सके बाद लाल गुलाब को त्याग और जुनून प्रतीक माना जाने लगा. इसी तरह प्रत्येक रंग के गुलाब को विभिन्न विशेषणों से नवाजा जाता है. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन गुलाब का फूल प्रदान करके किया जाता है. यहां आप जानेंगे कि किस रंग के गुलाब आपको कब और किसे भेंट करना चाहिए.

लाल गुलाब

लाल गुलाब का फूल प्यार का इजहार करने यानी आई लव यू के संबोधन का प्रतीक माना जाता है. यह रंग अपने वास्तविक रूप में जुनून, रोमांस और प्यार को दर्शाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के लिए लाल गुलाब एक अचूक और आदर्श भेंट साबित हो सकता है. Valentine Week 2024: वैलेंटाइन वीक की सूची में जानें अपने प्यार को 'आलिंगन' से 'चुंबन' तक के 8 दिनों के बारे में!

सफेद गुलाब

सफेद गुलाब किसी भी नई शुरूआत का प्रतीक है, इसलिए विवाह समारोहों आदि में सजावट के लिए सफेद गुलाब का इस्तेमाल किया जाता है. आप अपने दोस्त को नये काम, नये प्यार की शुरुआत के लिए शुभकामना स्वरूप सफेद गुलाब भेंट कर सकते हैं. सफेद गुलाब आशा, प्रेम में सफलता और सम्मान को दर्शाता है.

आइवरी गुलाब

आइवरी रंग के गुलाब का उपयोग रोमांटिक डेट या प्रस्ताव के लिए भेंट किया जाता है. यह रंग विलासिता की झलक के साथ-साथ मिश्रित शांत ऊर्जा भी प्रदान करता है. ये गुलाब उन लोगों के लिए एक आदर्श उपहार हो सकते हैं, जिनके पास समृद्ध स्वाद और उत्कृष्ट शैली है.

पीले गुलाब

पीला गुलाब एक सशक्त रिश्ते का प्रतीक माना जाता है. एवं दोस्ती का एक सार्वभौमिक प्रतीक भी कहते हैं. यह रंग एक स्वस्थ गर्मजोशीखुशी और अच्छी भावनाओं को दर्शाता है. ये गुलाब करीबी दोस्तोंजन्मदिन पार्टियों या दोस्ती समारोहों के लिए एक अद्भुत उपहार भी साबित हो सकता है.

नीला गुलाब

नीला गुलाब नीले रंग की तरह शांत और रहस्यमय एहसास देता है. यह गुलाब दूसरे व्यक्ति के प्रति शांति, स्थिरता और संवेदनशीलता की भावनाओं का अहसास कराता है. नीला गुलाब भेंट करने का एक आशय शांति का संदेश देना होता है. अकसर रुठे कपल्स एक दूसरे को नीला गुलाब देकर अपनी भावनाओं को दर्शाते हैं.

पिंक गुलाब

गुलाबी यानी पिंक कलर का गुलाब प्रशंसा, आराधना एवं कृतज्ञता दर्शाने के लिए किया जाता है. आप किसी के सौंदर्य अथवा कार्य पर प्रसन्न होकर गुलाब भेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए गुलाबी रंग का गुलाब सर्वश्रेष्ठ होता है. इस तरह के गुलाब भाई, बहनों अथवा मित्रों को भेंट किया जा सकता है.