Eid-al-Fitr 2021 Date In Delhi, Uttar Pradesh, Bihar: आज भारत के मुसलमान भाईयों ने रमजान महीने का 29वां रोजा रखा है. देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में लोग रमजान के आखिरी जुम्मे के बाद आज शाम चांद को देखने की कोशिश करेंगे. अगर ईद का चांद (Eid-ul-Fitr Moon) नजर आ जाता है तो चांद रात की अगली सुबह ईद का त्योहार (Eid 2021) मनाया जाएगा. हालांकि इस साल भी कोरोना वायरस के प्रकोप (Coronavirus Outbreak) के चलते सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और अन्य प्रतिबंधों ने रमजान के रोजे से लेकर ईद की खुशियों पर प्रभाव डाला है. Eid-ul-Fitr 2021 Hindi Wishes: ईद-उल-फितर के खास मौके पर इन शानदार WhatsApp Status, Shayari, Facebook Messages, GIF Greetings के जरिए दें मुबारकबाद
इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित है इसलिए आज शव्वल की चांद रात भी हो सकती है. वैसे आपको बता दें कि मंगलवार को सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में चांद नजर नहीं आया है. वहां, पूरे 30 रोज़े रखने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. भारत में भी केरल ने देश के अन्य हिस्सों से एक दिन पहले रोजे रखने शुरू किये थे. इन दोनों राज्यों में चांद एक दिन पहले नजर आया था. मगर कल वहां भी चांद का दीदार नहीं हुआ. इन सभी जगहों पर गुरुवार 13 मई को ईद-उल-फित्र मनाई जाएगी.
गौरतलब है कि ईद के लिए चांद रमजान की 29 वीं या 30 वीं रात को देखा जाता है. ईद-उल-फितर इस्लामी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. ईद के दिन लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं और गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं, लेकिन इस साल भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते लोग अपने घरों में रहकर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ईद का त्योहार मनाएंगे.