Eid-ul-Fitr 2021 Hindi Wishes: अल्लाह की इबादत, रहमतों और बरकतों वाला पाक महीना रमजान (Ramzan) अब खत्म होने को है. दुनिया भर के मुसलमान ईद (Eid) का बेसब्री से इंतजार करते हैं. रमजान ईद (Ramzan Eid) को ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr), ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) कहा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल (Shawwal) की पहली तारीख को ईद का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन मस्जिदों को सजाया जाता है, लोग सुबह के समय ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं, फिर एक-दूसरे के गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं. घरों में मीठे पकवान के तौर पर सेवईं बनाई जाती है और पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठाया जाता है.
ईद-उल-फितर का त्योहार चांद के दीदार पर निर्भर करता है जो रमजान के 29वें या 30वें रोजे के बाद ईद का चांद नजर आता है और अगले दिन ईद मनाई जाती है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच अगर आप अपनों से मिल नहीं पा रहे हैं तो सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे सकते हैं. ईद-उल-फितर के खास मौके पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, शायरी, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को उसका सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
और आपको ईद का त्योहार मुबारक.
ईद-उल-फितर मुबारक
2- ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन,
बाकी न रहे कोई गम आज के दिन,
आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन.
ईद-उल-फितर मुबारक
3- रमजान में ना मिल सके,
ईद में नजरें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं.
ईद-उल-फितर मुबारक
4- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो ईद.
ईद-उल-फितर मुबारक
5- ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे बस इतना बता दे,
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ कर आ सीने से लग जा मेरे,
ये ईद का दिन है, इस दिन कोई दुश्मन नहीं होता.
ईद-उल-फितर मुबारक
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार. पैगंबर मोहम्मद साहब के नेतृत्व में जंग-ए-बद्र में मुसलमानों की जीत हुई थी और इसी जीत की खुशी में ईद का त्योहार मनाया गया था. माना जाता है कि ईद-उल-फितर की शुरुआत जंग-ए-बद्र के बाद से हुई थी, जिसे धूमधाम से मनाया जाता है. ईद-उल-फितर के दिन लोग अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दिन लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में बांटते हैं. इसके साथ ही कपड़े, मिठाई और भोजन का दान भी किया जाता है.