Diwali 2020 Rangoli Design: दिवाली महापर्व की शुरुआत आज से शुरू हो चुकी है. दिवाली को पांच दिनों तक मनाया जाता है. आज देशभर में धनतेरस (Dhanteras) का त्यौहार मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले सबसे प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक है. कल यानि की 14 नवंबर (शुक्रवार) को दिवाली मनाई जाएगी. दिवाली को खुशहाली, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतिक माना जाता है. हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है. इस त्योहार को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है. आज घर-घर में दीये जलाये जाएंगे, सजावट की जाएगी, मिठाईयां बांटी जाएंगी और रंगोली बनाई जाएगी. रंगोली को शुभता का प्रतिक माना जाता है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं. देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए घरों को सजाया जाता है और घर के द्वार पर तरह-तरह की रंगोली बनाई जाती है. रंगोली केवल शुभता, सौभाग्य, धन और समृद्धि के लिए नहीं बनाया जाता. दिवाली के दिन रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी का स्वागत किया जाता है. हम केवल रंगोली डिजाइन के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. आज हमको आपको यह भी बताएंगे की कौनसी रंगोली डिजाइन बनाने से दिवाली की शुभता बढ़ती है. रंगोली किसी भी त्योहारों, व्रत, पूजा, उत्सव, विवाह आदि जैसे शुभ अवसरों पर बनाया जाता है.
दिवाली के शुभ पर्व पर माता लक्ष्मी के पैरों के निशान वाले रंगोली डिजाइन को बेहद भाग्यशाली माना जाता है. देवी-देवताओं की छवियों से लेकर, स्वस्तिक, कमल का फूल, देवी लक्ष्मी के पैरों के निशान वाली कई तरह की रंगोली बनाई जाती है. दिवाली के इस खास पर्व पर हम आपके लिए सुंदर, आसान और आकर्षक डिज़ाइन लाए हैं. रोशनी भरे इस त्योहार के समय घर को सजाने के लिए आप चावल के दानों से लेकर गेंदे के फुल सहित कई तरह की रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. देखें रंगोली की खास डिजाइन्स.
शुभ-लाभ रंगोली डिजाइन: शुभ और लाभ का अर्थ है होता है समृद्धि, आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा और खुशी देती है.
View this post on Instagram
स्वस्तिक: ऐसा माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार पर अगर आप स्वस्तिक का पवित्र चिन्ह बनाते हैं तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है.
View this post on Instagram
लक्ष्मी जी के पैर: स्वस्तिक के साथ-साथ लक्ष्मी जी के पैरों को धन, शुभता का प्रतीक और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी कहा जाता है.
View this post on Instagram
चौका: चौक या चौक एक चौकोर, आसान रंगोली डिजाइन है जिसे अक्सर पवित्र कलश को रखने के लिए बनाया जाता है. यह सकारात्मकता की नींव बनाने जैसा है.
View this post on Instagram
डॉट्स वाली रंगोली: रंग बिरंगे डॉट्स डालकरदिवाली उत्सव के लिए यह खास रंगोली जरुर बनाएं.
View this post on Instagram
हैप्पी दिवाली स्पेशल रंगोली: हैप्पी दिवाली वाले मनमोहक व लेटेस्ट रंगोली डिजाइन.
View this post on Instagram
देखें वीडियोस:-
1- रंगोली डिज़ाइन
2-रंगोली डिज़ाइन
3- रंगोली डिज़ाइन
बता दें कि इस साल 14 नवंबर को 01.16 बजे तक चतुर्दशी रहेगा. इसके बाद अमावस्या लग जायेगा. इसलिए 14 नवंबर को मुख्य दिवाली यानि की लक्ष्मी-पूजन होगा. इस दिवाली आप वास्तु के अनुरूप ही रंगोली बनाए जिससे आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और उपलब्धियों की कोई कमी ना रहे. कहा जाता है कि रंगोली केवल घर की साज सज्जा के लिए ही नहीं बनाई जाती, बल्कि इसके अनेकों फायदे हैं. माना जाता है कि इससे घर व आस पास की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीं रंगोली के रंगों को शुभता का प्रतीक माना जाता है, जिससे घर पर देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है.