Merry Christmas 2024 Greetings: मेरी क्रिसमस! दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Shayaris के जरिए दें बधाई
मेरी क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

Merry Christmas 2024 Greetings in Hindi: ईसाई धर्म के लोगों के लिए क्रिसमस (Christmas) का त्योहार बेहद ही खास और महत्वपूर्ण होता है, जिसका उन्हें पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है. खासतौर पर 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले इस पर्व का बच्चों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इस दिन सैंटा क्लॉज (Santa Claus) बच्चों को गिफ्ट्स देते हैं. ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, 25 दिसंबर को प्रभु यीशु यानी ईसा मसीह (Yeshu Masih) का जन्म हुआ था, लेकिन बाइबल में उनके जन्म की सटीक तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है. हालांकि चौथी शताब्दी में रोम के सम्राट कॉन्सटेंटाइन ने 25 दिसंबर को ही क्रिसमस के रूप में आधिकारिक मान्यता दी, जिसके बाद से ईसाई धर्म के लोग 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के तौर पर क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाने लगे.

ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ईश्वर के दूत गैब्रियल ने सपने में मदर मैरी से कहा कि वो जल्द ही गर्भवती होंगी और उनके गर्भ से ईश्वर के पुत्र प्रभु यीशु का जन्म होगा. इसके बाद मैरी ने बैथलेहम के एक अस्तबल में प्रभु यीशु को जन्म दिया. उनके जन्मोत्सव यानी क्रिसमस डे के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, शायरीज के जरिए मेरी क्रिसमस कह सकते हैं.

1- लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिलकर बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस का त्योहार.
मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- बच्चों का दिन, तोहफों का दिन,
सांता आएंगे कुछ तुम्हें देकर जाएंगे,
भूल ना जाना उन्हें शुक्रिया कहना,
यही सादगी यीशु ने सिखाई है.
मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- क्रिसमस को दिल से मनाएं,
अपने अंदर की अच्छाई को जगाएं,
जो रह जाते हैं इस दिन भी खुशियों से अनजान,
उन तक क्रिसमस की हर खुशी पहुंचाएं.
मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- इस क्रिसमस आपका जीवन,
क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा,
और तारों की तरह चमकता रहे,
ये क्रिसमस आपके जीवन को रोशन कर दे.
क्रिसमस की हार्दिक बधाई

मेरी क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- इस बार क्रिसमस खूब खुशियां लाएं,
दुश्मनी सबकी मिटाएं,
अपनों को अपनों से मिलाएं,
बुराई का अंत हो जाए,
यीशु सबके दिलों में बस जाएं.
मेरी क्रिसमस

मेरी क्रिसमस 2024 (Photo Credits: File Image)

कहा जाता है कि जब मैरी गर्भवती थीं, तब वो अपने पति जोसेफ के साथ किसी कारण बैथलेहम गई थीं. उन दिनों वहां बहुत से लोग आए थे, जिसकी वजह से सभी धर्मशालाएं और शरणालय भरे हुए थे. काफी कोशिशों के बाद मैरी और जोसेफ को एक अस्तबल में जगह मिली और उसी स्थान पर आधी रात को प्रभु यीशु का जन्म हुआ, इसलिए उनके जन्मोत्सव की खुशी में हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है.