South Africa vs Pakistan, 1st Test Centurion Stats: सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड में कुछ ऐसा हैं साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo: @TheRealPCB/@ProteasMenCSA)

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 2nd Test Centurion Stats: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच कल यानी 26 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क (SuperSport Park) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली गई. टी20 को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 2-0 से जीता, वहीं वनडे सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) ने 3- 0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. अब सभी की की नजरें टेस्ट सीरीज पर है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-0 की शानदार जीत दर्ज की थी. PAK vs SA 1st Test 2024 Preview: सेंचूरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी पाकिस्तान, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को देखते हुए यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अहम है. दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम भी दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. ऐसे में आइए सेंचुरियन के मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

सेंचुरियन में कुछ ऐसा रहा हैं पाकिस्तान का प्रदर्शन

सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में पाकिस्तान की टीम ने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम को सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पहला मुकाबला पाकिस्तान ने साल 2007 में खेला था. पाकिस्तान 1 भी मैच न तो जीत पाई है और न ही ड्रॉ करा पाई है. पाकिस्तान का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 313 रन और सबसे कम स्कोर 156 रन रहा है. ऐसे में इस मैदान पर पाकिस्तान टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.

कुछ ऐसा रहा हैं दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच साल 1995 में खेला था. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक सेंचुरियन में 29 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका को 23 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम सेंचुरियन में सिर्फ 3 मुकाबले हारी है और 3 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को हराना पाकिस्तान के लिए बेहद मुश्किल होगा. सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर 621 रन और सबसे कम स्कोर 116 रन रहा है.

पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान फरहत ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इमरान फरहत ने 2 टेस्ट में 167 रन बनाए थे. इमरान फरहत के अलावा यूनुस खान ने 4 पारियों में 150 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा बाबर आजम ने 2 पारियों में 77 रन और शान मसूद ने 2 पारियों में 84 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद आसिफ ने 1 टेस्ट में 7 विकेट और राहत अली ने भी 1 टेस्ट में 6 विकेट लिए थे. वहीं, शाहीन अफरीदी ने 1 टेस्ट में 5 विकेट चटकाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने सेंचुरियन में 13 टेस्ट में 75.33 की औसत से 1,356 रन बनाए थे. हाशिम अमला के अलावा पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस के बल्ले से सेंचुरियन में 16 टेस्ट में 1,267 रन (औसत- 70.38) निकले हैं. तेम्बा बावुमा ने यहां 7 टेस्ट की 11 पारियों में 385 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने सेंचुरियन में 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 59 विकेट लिए थे. डेल स्टेन के अलावा कगिसो रबाडा ने 8 टेस्ट में यहां 16.78 की औसत से 57 विकेट झटके हैं.