Delhi: संसद भवन के बाहर खुद को आग लगाने वाला शख्स 90 फीसदी झुलसा, हालत बेहद गंभीर
Man sets himself on fire near Parliament | PTI

नई दिल्ली: बुधवार को संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर दिया. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों के मुताबिक, घटना की सूचना दोपहर करीब 3:30 बजे मिली. यह घटना रेलवे भवन के पास हुई, जो नई संसद भवन के सामने स्थित है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. सुरक्षा कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को बचाया और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.

Delhi: परवेश वर्मा को सीएम फेस घोषित करने जा रही है बीजेपी… अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा.

पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है. जितेंद्र ने संसद भवन के सामने स्थित पार्क में खुद को आग लगाई और फिर मुख्य गेट की ओर भागा. नई दिल्ली के डीसीपी देवेश महला ने कहा, “आज जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेलवे भवन के पास आत्मदाह करने की कोशिश की. आग तुरंत बुझा दी गई. उसकी उम्र करीब 30-35 साल है.”

आत्मदाह के पीछे की वजह

जांच में पता चला है कि जितेंद्र 2021 में बागपत में दर्ज एक मामले के चलते परेशान था. हालांकि, उसके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ी लगती है.

हालत बेहद गंभीर

जितेंद्र को आग लगने से 90% झुलसने की पुष्टि हुई है. वह फिलहाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत ‘बहुत नाजुक’ बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि उसने आत्मदाह के लिए पेट्रोल जैसी ज्वलनशील सामग्री का इस्तेमाल किया. पुलिस ने बताया, “स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस और कुछ नागरिकों ने मिलकर आग बुझाई और जितेंद्र को अस्पताल भेजा. इस मामले में आगे की जांच जारी है.”