नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए परवेश वर्मा को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की योजना बना रही है. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “सूत्रों के अनुसार, बीजेपी परवेश वर्मा को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाने जा रही है. क्या दिल्ली के लोग ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे?”
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में किया जा सकता है गिरफ्तार: अरविंद केजरीवाल.
केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी चुनाव में पैसे के बल पर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया, “मैं अभी-अभी अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से लौटा हूं. लोगों ने मुझे बताया कि ये लोग खुलेआम वोट खरीद रहे हैं. एक वोट के बदले ₹1,100 की पेशकश की जा रही है. लोग कह रहे हैं कि वे पैसे ले लेंगे, लेकिन वोट नहीं देंगे.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगर आपने पिछले दस सालों में जनता के लिए काम किया होता, तो आज आपको वोट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.”
"परवेश वर्मा को रंगे हाथ पकड़ा गया": आतिशी
AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर नकदी वितरण का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता और पूर्व पश्चिम दिल्ली सांसद परवेश वर्मा को उनके सरकारी आवास पर पैसे बांटते हुए पकड़ा गया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटरों के पहचान पत्र देखकर नकदी बांट रही है. आज परवेश वर्मा को उनके सरकारी आवास पर महिलाओं को ₹1,100 के लिफाफे देते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.”
ED और पुलिस से कार्रवाई की मांग
आतिशी ने आरोप लगाया कि परवेश वर्मा के आवास पर करोड़ों रुपये नकदी जमा है. उन्होंने कहा, “मैं प्रवर्तन निदेशालय (ED) और दिल्ली पुलिस से अपील करती हूं कि वे परवेश वर्मा के घर पर छापा मारें और उन्हें गिरफ्तार करें. बीजेपी एक हारी हुई चुनावी लड़ाई जीतने की कोशिश कर रही है. हम इस मामले में चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि नकदी वितरण के लिए इस्तेमाल किए गए पर्चों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें थीं.
"महिला सम्मान योजना" को लेकर भ्रम
इस पूरे विवाद के बीच दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया कि "महिला सम्मान योजना" नाम की कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. सरकार ने नोटिस जारी कर कहा, “कोई भी निजी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी, जो महिला सम्मान योजना के नाम पर पंजीकरण कर रही है, वह धोखाधड़ी कर रही है.”
2025 की शुरुआत में हो सकते हैं दिल्ली चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है. 2020 के चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को केवल 8 सीटें मिली थीं.