IND vs AUS, 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Melbourne Stats: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच कल यानी 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच ड्रा पर समाप्त हुआ. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. IND vs AUS 4th Test 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

अब सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में फिर से बढ़त बनाना चाहेगी. इस मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

मेलबर्न में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

बता दें कि मेलबर्न में टीम इंडिया ने अबतक कुल 14 मुकाबले खेले हैं. इस टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है, जबकि 8 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर 465 रन और सबसे कम स्कोर 67 रन रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2020 में खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था. साल 2018 में भी भारतीय टीम को 137 रन से जीत मिली थी.

मेलबर्न में कुछ ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अबतक कुल 116 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 67 मैच में जीत मिली है, जबकि 32 मुकाबले गवाएं है. इसके अलावा 17 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर 624 रन और सबसे कम स्कोर 83 रन रहा है. इस पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में खेला था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराया था. यहां ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले 3 टेस्ट जीते हैं.

मेलबर्न में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर मेलबर्न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. मेलबर्न में सचिन तेंदुलकर ने 5 टेस्ट में 449 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर के अलावा अजिंक्य रहाणे ने 6 पारियों में 369 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा विराट कोहली ने यहां 6 पारियों में 316 रन और ऋषभ पंत ने 3 पारियों में 101 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 2 टेस्ट में 15 विकेट और कपिल देव ने भी 3 टेस्ट में 15 विकेट लिए थे. वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2 टेस्ट में 8 विकेट चटकाए हैं.

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन ने मेलबर्न में 11 टेस्ट में 128.53 की औसत से 1,671 रन बनाए थे. डॉन ब्रेडमैन के अलावा स्टीव स्मिथ के बल्ले से इस मैदान पर 11 टेस्ट में 1,093 रन (औसत- 78.07) निकले हैं. जबकि, उस्मान ख्वाजा ने यहां 6 टेस्ट की 10 पारियों में 422 रन बनाए हैं. मेलबर्न में डेनिस लिली ने 14 टेस्ट में सबसे ज्यादा 82 विकेट लिए थे. डेनिस लिली के अलावा नाथन लियोन ने 13 टेस्ट में 45 और पैट कमिंस के नाम 7 टेस्ट में 35 विकेट दर्ज हैं.