Beed Crime: महाराष्ट्र के बीड जिले में तेजी के साथ अपराध रहे हैं. जिल में बढ़ते अपराधों की बढ़ती संख्या ने इलाके को 'गँग्स ऑफ वासेपूर' जैसा बना दिया है. क्योंकि से जिले में एक साला में अक्टूबर 2024 तक एक दो नहीं बल्कि 36 हत्याओं की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इन हत्याओं में मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख और मरलवाडी के सरपंच बापू आंधले की हत्याएं शामिल हैं.
बीड में 10 महीनों में 36 हत्याएं, 156 बलात्कार
बीड में बढ़ते अपराध को लेकर चौकाने वाली बात है कि इस अवधि में 36 हत्याओं के अलावा, 156 बलात्कार और 386 छेड़छाड़ की घटनाएं भी दर्ज की गई है. जिले में बढ़ते अपराध को लेकर खासकर महिलाएं और लड़कियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं, क्योंकि 10 महीनों में बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी हैं. जिससे महिलाएं और लड़कियां घर से निकलने से डरती हैं. यह भी पढ़े: Parbhani Violence Case: परभणी हिंसा और बीड के सरपंच की हत्या मामले की न्यायिक जांच की जाएगी; CM देवेन्द्र फडणवीस
दस महीने में 498 मारामारी के मामले!
बीड जिले में पिछले दस महीने में हत्याएं, बलात्कार छेड़छाड़ के मामले तो बढे ही हैं.लेकिन मारामारी के मामले भी तेजी से बढे हैं. ABP माझा न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक दौरान बीड जिले में 498 मारामारी और दंगा जैसी घटनाएं भी दर्ज की गई हैं.
दो सरपंचों की हत्या भी शामिल
जिले में अब तक आप लोगों को तो निशाना बनाया ही जा रहा था. इस बीच जिले में दो सरपंचों की हत्या कर दी गई. जिसे जिले में हड़कंप मच गया है मरळवाडी के सरपंच बापू आंधले और मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्याओं ने बीड जिले में तनाव बढ़ा दिया है.
हालांकि विपक्ष के विरोध के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरोपियों को नहीं बक्शा जाएगा वादा किया है. लेकिन आरोप है कि घटना में शामिल कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. लोगों की मनाग है कि सभी आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.