Dhanteras 2024 Greetings: शुभ धनतेरस! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये मनमोहक WhatsApp Stickers, HD Images, Wallpapers और Facebook Wishes
धनतेरस 2024 (Photo Credits: File Image)

Dhanteras 2024 Greetings: दीपोत्सव (Deepotsav) यानी जगमगाते दीयों के पर्व दिवाली उत्सव (Diwali Utsav) को पांच दिनों तक मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत धनतेरस  (Dhanteras) के साथ होती है और समापन भाई दूज (Bhai Dooj) के साथ होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है और यह तिथि इस साल 29 अक्टूबर 2024 को पड़ रही है. इस दिन प्रदोष काल में लक्ष्मी-गणेश, कुबेर और धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इसके साथ ही इस दिन सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ धातुओं के बर्तन खरीदे जाते हैं. मान्यता है कि इसी पावन तिथि पर समुद्र मंथन के दौरान देवताओं के वैद्य और आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस दिन धन्वंतरि जयंती (Dhanvantari Jayanti) भी मनाई जाती है.

धनतेरस पर धन-ऐश्वर्य, सुख-समृद्धि की कामना से माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है, जबकि अच्छे आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. इसके साथ ही शुभकामना संदेश एक-दूसरे के साथ शेयर किए जाते हैं. ऐसे में आप भी इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐस स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स, फेसबुक विशेज को भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों से शुभ धनतेरस कह सकते हैं.

1- ​धनत्रयोदशी की शुभकामनाएं

धनतेरस 2024 (Photo Credits: File Image)

2- धनतेरस की हार्दिक बधाई

धनतेरस 2024 (Photo Credits: File Image)

3- शुभ धनतेरस

धनतेरस 2024 (Photo Credits: File Image)

4- धनतेरस 2024

धनतेरस 2024 (Photo Credits: File Image)

5- हैप्पी धनत्रयोदशी

धनतेरस 2024 (Photo Credits: File Image)

धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण और तांबे-पीतल के बर्तन खरीदने के अलावा रसोई से जुड़ी कई चीजों की खरीददारी की जाती है. इस दिन धनिया, नमक, झाडू, लक्ष्मी कमल, कुबेर का पौधा इत्यादि खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है. हालांकि इस दिन स्टील के बर्तन, लोहे से बनी चीजें, कांच से बनी वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए. इसके अलावा चाकू, हंसिया, कैंची जैसी नुकीली चीजें और काले रंग की वस्तुओं की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.