Chandra Grahan 2020: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां, जानें क्या करें और क्या नहीं?
चंद्र ग्रहण 2020/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Chandra Grahan/Lunar Eclipse 2020: साल 2020 का चौथा और आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) आज (30 नवंबर) है. कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) की तिथि पर लगने वाला यह चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) उपच्छाया चंद्र ग्रहण है. दरअसल, चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है, जिसके कारण चंद्रमा पृथ्वी की छाया में ढंक जाता है, लेकिन जब चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया न पड़कर केवल उसकी उपच्छाया पड़ती है तो इस स्थिति को उपच्छाया चंद्र ग्रहण कहा जाता है. हालांकि साल का यह आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए भारत में सूतक काल मान्य नहीं है और न ही किसी प्रकार के शुद्धिकरण की आवश्यकता है. चंद्र ग्रहण को वैज्ञानिक नजरिए से एक खगोलीय घटना के तौर पर देखा जाता है, लेकिन धार्मिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार ग्रहण को अशुभ माना जाता है, लिहाजा चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियों आवश्यक माना जाता है. चलिए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करें और किन कामों से परहेज करें.

चंद्र ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां

क्या न करें?

  • चंद्र ग्रहण के समय बालों में तेल लगाने, भोजन करने, पानी पीने, सोने, शारीरिक संबंध बनाने, दातुन करने और कपड़े धोने जैसे कामों से परहेज करना चाहिए.
  • ग्रहण काल के शुरु होने से लेकर ग्रहण काल के खत्म होने तक भगवान की प्रतिमाओं को स्पर्श नहीं करना चाहिए. इस दौरान अपने घर के मंदिरों के कपाट बंद रखने चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने या ग्रहण देखने से बचना चाहिए. इससे गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
  • इसके अलावा इस दौरान शारीरिक संबंध बनाने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि ऐसे में अगर गर्भधारण होता है तो इससे संतान पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
  • चंद्र ग्रहण के समय अन्न नहीं ग्रहण करना चाहिए. इस दौरान सोने से बचना चाहिए. हालांकि रोगी, बुजुर्गों और बच्चों के लिए इन नियमों का पालन करने अनिवार्य नहीं है.
  • सूतक लगने के बाद से ही शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए, क्योंकि ग्रहण के दौरान किया गया कोई भी शुभ कार्य फलित नहीं होता. हालांकि मन ही मन भगवान का स्मरण किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2020: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें ग्रहण का समय और इससे जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी

क्या करें?

  • चंद्र ग्रहण लगने से पहले स्नान करके भगवान की पूजा-अर्चना और हवन करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
  • कहा जाता है कि ग्रहण के समय किए गए दान से कई गुना अधिक फल मिलता है, इसलिए इस दौरान जरूरतमंदों को दान दें.
  • ग्रहण खत्म होमे के बाद पूरे घर में गंगाजल छिड़क कर उसकी शुद्धि करनी चाहिए.
  • घर के मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं को स्नान करवा कर उनकी पूजा करें और तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं.
  • ग्रहण के बाद गाय को रोटी खिलाना चाहिए, मान्यता है कि ऐसा करने से पुण्य मिलता है.

गौरतलब है कि साल का आख्रिरी चंद्र ग्रहण 30 नवंबर दोपहर 1:04 बजे बजे से लग रहा है. ग्रहण का मध्य काल 3:13 बजे रहेगा और ग्रहण शाम 5:22 बजे खत्म होगा. ज्योतिष के जानकारों के अनुसार, यह उपच्छाया ग्रहण है, इसलिए इसका सूतक मान्य नहीं है. आमतौर पर चंद्र ग्रहण में सूतक ग्रहण से 9 घंटे पहले लग जाता है और ग्रहण समाप्ति के साथ ही सूतक भी खत्म हो जाता है.